IMD issues Red Alert Issued: इन आठ जिलों में भयंकर बारिश की आशंका.. मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, स्कूलों को बंद करने का आदेश
इसी अवधि के दौरान, अन्य जिले जैसे साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, आनंद, पंचमहल, छोटा उदेपुर, डांग, तापी, अमरेली और भावनगर - को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि उनमें भी बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
IMD issues Red Alert for extremely heavy rainfall in 8 districts of Gujarat || Image- IBC24 News
- 1. गुजरात के 8 जिलों में रेड अलर्ट जारी
- 2. स्कूल बंद, राहत और बचाव दल तैनात
- 3. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कुछ में हल्की बारिश का अनुमान
IMD issues Red Alert for extremely heavy rainfall in 8 districts of Gujarat: अहमदाबाद: गुजरात के कई जिले इस सप्ताह की शुरुआत से ही भारी और लगातार बारिश की चपेट में हैं और आने वाले दिनों में भी भारी बारिश का यह दौर जारी रहने की संभावना है।
IMD issues Red Alert for extremely heavy rainfall in 8 districts of Gujarat, including Surat, for the next 24 hourshttps://t.co/stNRbGUcFr pic.twitter.com/YFDrh2kDtP
— DeshGujarat (@DeshGujarat) June 24, 2025
Read More: ट्रंप ने नेतन्याहू से कहा कि आगे अमेरिका की आक्रामक कार्रवाई की उम्मीद नहीं करें : अधिकारी
मौसम विभाग का रेड अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने यह भविष्यवाणी की है। केंद्रीय मौसम एजेंसी के अहमदाबाद कार्यालय ने अगले 24 घंटों के लिए गुजरात के आठ जिलों में अत्यधिक भारी बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। किसी भी तरह की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। राहत और बचाव दलों को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। अस्पतालों में भी स्टाफ को मुस्तैद रहने को कहा गया है।
आईएमडी बुलेटिन के अनुसार, दाहोद, महिसागर, वडोदरा, नर्मदा, भरूच, सूरत, नवसारी और वलसाड के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश दमन और दादरा और नगर हवेली में कल सुबह 8:30 बजे तक कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
Read Also: Delhi Crime News: प्रेमी ने प्रेमिका को बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से दिया धक्का, मौके पर हुई युवती की मौत
IMD issues Red Alert for extremely heavy rainfall in 8 districts of Gujarat: इसी अवधि के दौरान, अन्य जिले – जैसे साबरकांठा, गांधीनगर, अरावली, खेड़ा, आनंद, पंचमहल, छोटा उदेपुर, डांग, तापी, अमरेली और भावनगर – को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि उनमें भी बहुत भारी वर्षा हो सकती है। पूर्वानुमान के अनुसार गुजरात के अधिकांश स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। बात करें पोरबंदर, द्वारका, जामनगर, मोरबी और कच्छ तो इन जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है।

Facebook



