Weather Update News: फिर बदला मौसम का मिजाज, पांच दिनों तक कई हिस्सों में होगी बारिश, इन जगहों पर बर्फबारी के आसार
Weather Update News: फिर बदला मौसम का मिजाज, पांच दिनों तक कई हिस्सों में होगी बारिश, इन जगहों पर बर्फबारी के आसार
Weather Update News | Photo Credit: IBC24
- हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में पांच दिन बारिश और बर्फबारी की संभावना।
- 9, 10 और 11 अप्रैल को पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी का अलर्ट।
- तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान, साथ ही गर्म हवाओं का अलर्ट भी जारी।
नई दिल्ली: Weather Update News देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इतना बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। लेकिन हिमाचल प्रदेश का मौसम कुछ अलग है। यहां आने वाले दिनों में पांच दिन बारिश की संभावना जताई जा रही है, वहीं चोटियों पर हल्की बर्फबारी के आसार भी हैं।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update News मौसम विभाग के अनुसार, 9, 10 और 11 अप्रैल को राज्य के चंबा, कुल्लू, कांगड़ा, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। वहीं, 10, 11 और 12 अप्रैल को निचले पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है। 13 अप्रैल से पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।
तापमान में आएगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने की संभावना है। लेकिन अगले 3-4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने के आसार हैं। इसके अलावा, राज्य के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान में भी 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है। आज कुछ स्थानों पर गर्म हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है।

Facebook



