Weather Update News: 9 से 15 जून तक लगातार होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें ताजा अपडेट
Weather Update News: 9 से 15 जून तक लगातार होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, घर से निकलने से पहले जानें ताजा अपडेट
CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo
- 9 से 15 जून तक दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश की संभावना
- तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग दिनों में बारिश का अलर्ट
- लू और उमस से जूझते लोगों को राहत मिल सकती है
नई दिल्ली: Weather Update News कुछ दिन की बारिश के बाद देश के कई राज्यों में एक बार फिर भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। जिससे लोग काफी परेशान है। भीषण गर्मी की वजह से कई लोग घर से बाहर निकलने के लिए सोच रहे हैं। इसी बीच राहत भरी खबर सामने आई है। मौसम विभाग ने कई जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
Weather Update News मौमस विभाग के अनुसार, 9 से 12 जून तक कई हिस्सों बारिश की संभावना बनी हुई है। तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा 09-11 जून के दौरान केरल तो वहीं 11 और 12 जून को आंध्रप्रदेश और 10 से 13 जून के बीच रायलसीमा, 12 जून को तेलंगाना में भारी बारिश हो सकती है।
इसके अलावा 9 और 10 जून को कर्नाटक और 13 जून को लक्षद्वीप में भारी बारिश की चेतावनी है। इसके अलावा 13 से 15 जून के दौरान तमिलनाडु, पुदुचेरी और कराईकल में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
इन जगहों पर होगी अत्यधिक भारी बारिश
IMD के मुताबिक 12 से 15 जून के दौरान केरल और माहे, 11 और 15 जून को तटीय कर्नाटक, 11 से 15 जून के दौरान आंतरिक कर्नाटक तथा 12 से 14 जून के दौरान तटीय कर्नाटक में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना है।

Facebook



