Bhilai Liquor Shop Protest: शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, 7 दिन की मोहलत, नहीं हटे तो…

शराब दुकान के खिलाफ महिलाओं का हल्ला बोल, 7 दिन की मोहलत...Bhilai Liquor Shop Protest: Women's protest against the liquor shop, 7 days' time

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - June 9, 2025 / 03:14 PM IST,
    Updated On - June 9, 2025 / 03:14 PM IST

Bhilai Liquor Shop Protest | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिलाई में शराब दुकान के खिलाफ शिवसेना और महिलाओं का धरना,
  • महिलाओं ने कहा- नहीं हटे तो चक्का जाम की चेतावनी,
  • प्रशासन को दी 7 दिन की मोहलत,

भिलाई : Bhilai Liquor Shop Protest: नेशनल हाइवे पर स्थित खुर्सीपार गेट के पास बनी शराब दुकान को हटाने आज मोहल्ले की महिलाओं सहित शिवसेना के लोग धरने पर बैठे हैं। सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाती इस शराब दुकान की वजह के न सिर्फ महिलाओं का आना जाना मुश्किल हो गया है।

Read More : Pendra Waterfall Accident: माई का मड़वा में दर्दनाक हादसा, जलप्रपात में फिसलने से रायपुर का CA स्टूडेंट की मौत, परिवार के साथ गया था घूमने

Bhilai Liquor Shop Protest: वही छोटे-छोटे बच्चे भी नशे के शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं नेशनल हाइवे से मात्र 10 मीटर पर ही शराब दुकान होने की वजह स कई शराबी दुर्घटना के शिकार भी हो रहे हैं। इधर इस धरने के दौरान थाना प्रभारी वंदिता की मौजूदगी में आबकारी अधिकारी सुप्रिया तिवारी, तहसीलदार और अन्य अधिकारी पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया कि जल्द ही शराब दुकान का स्थल परिवर्तन किया जाएगा। लेकिन इस प्रक्रिया में समय लगता है।

Read More : Sukma IED Blast News: IED ब्लास्ट में कैसे शहीद हुए ASP आकाश गिरिपुंजे? सुकमा SP किरण चव्हाण ने बताया नक्सलियों की कायराना चाल

Bhilai Liquor Shop Protest: इधर शिवसेना के लोगों ने कहा कि वे आज केवल एक दिन के धरने पर बैठे है लेकिन सात दिन के भीतर शराब दुकान नहीं हटी तो वे उग्र आंदोलन कर नेशनल हाइ‌वे में चक्का जाम करेंगे। इधर इस धरने को देख खुर्सीपार थाना की पूरी टीम वहां धरना स्थल पर डटी रही। फिलहाल धरना शांतिपूर्ण चलता रहा।

"भिलाई शराब दुकान हटाने की मांग" किस स्थान पर की जा रही है?

भिलाई की खुर्सीपार गेट के पास नेशनल हाइवे पर स्थित शराब दुकान को हटाने की मांग की जा रही है।

"शराब दुकान धरना प्रदर्शन" में कौन-कौन शामिल थे?

धरने में मोहल्ले की महिलाएं, शिवसेना के कार्यकर्ता, और स्थानीय निवासी शामिल थे।

क्या "शराब दुकान" सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन का उल्लंघन कर रही है?

जी हां, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार नेशनल हाईवे से शराब दुकान को एक निश्चित दूरी पर होना चाहिए, जबकि यह दुकान केवल 10 मीटर की दूरी पर है।

"शराब दुकान नहीं हटाने पर" प्रदर्शनकारियों ने क्या चेतावनी दी है?

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिन के भीतर शराब दुकान नहीं हटी, तो वे नेशनल हाइवे में चक्का जाम करेंगे।

"शराब दुकान हटाने की प्रक्रिया" कब तक पूरी हो सकती है?

प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि शराब दुकान हटाने की प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है, लेकिन इस पर जल्द कार्यवाही की जाएगी।