Weather Update News: आज से अगले सात दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Weather Update News: आज से अगले सात दिनों तक होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Weather Update News/Image Credit: IBC24 Customized
- उत्तर भारत से लेकर पूर्व और मध्य भारत तक सक्रिय है मॉनसून
- कई राज्यों में बिजली गिरने और आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश की आशंका
- अगले 7 दिनों तक रोजाना बदलते मौसम के कारण सतर्क रहने की सलाह
नई दिल्ली: Weather Update News देश के लगभग सभी राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। जिसके बाद कई हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। तो वहीं कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां अगले सात दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी है।
Weather Update News मौसम विभाग के अनुसार अगले छह से सात दिनों तक कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही कहा कि कि उत्तर पश्चिम, मध्य, पूर्वी भारत के कई हिस्सों में सक्रिय मॉनसून की स्थिति जारी रहने वाली है।
बात करें भारत की तो यहां आज से छह जुलाई तक झारखंड, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में भारी बारिश हो सकती है। साथ बिहार, ओडिशा में चार जुलाई तक झमाझम बारिश हो सकती है। इसके अलावा गंगीय पश्चिम बंगाल अलग-अलग जगहों पर भारी बरसता होने की संभावना बनी हुई है।
वहीं पांच जुलाई को मध्य प्रदेश में, 30 जून, एक, तीन और चार जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, 30 जून को गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड, 30 जून से तीन जुलाई के दौरान ओडिशा में बहुत भारी बरसात होने वाली है।
मौसम विभाग ने बताया है कि अगले सात दिनों के दौरान यहां ज्यादातर इलाकों पर हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ तूफान, बिजली चमकने और कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है।

Facebook



