IMD Red Alert Today: प्रदेश में अब मानसून का तांडव.. 5 दिनों तक होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों के लिए ‘चेतावनी’ जारी

28 जून यानी आज शनिवार को ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, रीवा और सीधी में अतिवर्षा की आशंका है।

  •  
  • Publish Date - June 28, 2025 / 07:19 AM IST,
    Updated On - June 28, 2025 / 07:22 AM IST

IMD has sounded an alert for heavy rain in madhya pradesh | Image- IMD India file

HIGHLIGHTS
  • 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
  • 26-28 जून तक अलर्ट जारी
  • आंधी-तूफान की भी संभावना

IMD has sounded an alert for heavy rain in madhya pradesh: भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में मानसून की वजह से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है। बात करें पिछले 24 घंटो की तो अलीराजपुर, मंडला और कटनी जिलों के कुछ इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली है। अलीराजपुर के काठीवाड़ा इलाके में में करीब 211mm बारिश दर्ज की गई है जबकि मंडला जिले में 131 मिली मीटर और कटनी के विजयराघोगढ़ एवं सिंगोड़ी में 110 मिलीमीटर से अधिक बारिश होने का आंकड़ा सामने आया है।

Read More: ‘सभी सौदे रद्द करने’ की धमकी देकर भारत-पाक युद्ध को रुकवाया: ट्रंप का दावा

जारी हुआ IMD का अलर्ट

IMD has sounded an alert for heavy rain in madhya pradesh: आईएमडी यानी भारतीय मौसम विभाग ने 26 से 28 जून तक कई जिलों में अति से अति बारिश की आशंका जाहिर की है। इनमें दमोह, रायसेन, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा, नर्मदापुरम और सीधी जिले खासतौर पर शामिल है। इसके अलावा उज्जैन, जबलपुर भोपाल, इंदौर जैसे दूसरे जिलों में भी यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है। कई जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश की सम्भावना जताई गई है।

Read Also: महिला ने एक व्यक्ति के खिलाफ कराया धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में मामला दर्ज

28 जून: 11 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

IMD has sounded an alert for heavy rain in madhya pradesh: 28 जून यानी आज शनिवार को ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, रीवा और सीधी में अतिवर्षा की आशंका है। IMD ने लोगों से जलस्रोतों से दूर रहने और सतर्क रहने की अपील की है। भारी बारिश के कारण बाढ़ और जलभराव की स्थिति बन सकती है। प्रशासन को भी अलर्ट पर रहने और राहत कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।

मध्य प्रदेश में किन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है?

ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, दमोह, छिंदवाड़ा, रीवा और सीधी में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

IMD ने बारिश को लेकर कब तक का अलर्ट जारी किया है?

IMD ने 26 जून से 28 जून तक के लिए कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-तूफान का अलर्ट जारी किया है।

लोगों और प्रशासन को क्या सावधानियाँ बरतनी चाहिए?

लोगों को जलस्रोतों से दूर रहने, सतर्क रहने और प्रशासन को राहत कार्यों के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।