Madhya Pradesh Weather Update Today || Image- IBC24 News File
Madhya Pradesh Weather Update Today: भोपाल: मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड ने आम जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। बात करें आने वाले दिनों में होने वाले मौसमी बदलाव की तो मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में ठंड से आंशिक राहत मिल सकती है। दिन और रात के तापमान में वृद्धि का क्रम जारी रहेगा। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि अभी भी सुबह के समय ठंड बनी रह सकती है, इसलिए बच्चों और बुजुर्गों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
Madhya Pradesh Weather Update Today: इस कड़ाके की ठण्ड का सबसे ज्यादा असर सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों पर दिखाई दे रहा है। ठंड से बच्चों के स्वास्थ्य को होने वाले जोखिम को देखते हुए नर्मदापुरम कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग के लिए नया आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, अब सुबह की पाली में संचालित सभी कक्षाओं का समय बदल दिया गया है। पहले जहां कक्षाएं सुबह 6 बजे लगती थीं, वहीं अब नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाएं सुबह 9 बजे से शुरू होंगी। इस फैसले से बच्चों और अभिभावकों को बड़ी राहत मिली है।
इधर, मध्यप्रदेश के मौसम में भी हल्का बदलाव देखने को मिल रहा है। राजधानी भोपाल में रविवार को आसमान पर बादल छाने के कारण ठंड का असर कुछ कम हुआ। हवाओं का रुख उत्तरी के बजाय दक्षिण-पूर्वी होने से तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी शुरू हो गई है। न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे सुबह-शाम की ठंड में हल्की नरमी महसूस की गई।
Madhya Pradesh Weather Update Today: मौसम विभाग ने उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना जताई। इन जिलों में रायपुर, कोरिया, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, सरगुजा, जशपुर, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, मुंगेली, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, रायगढ़ और सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले शामिल है। मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर भारत से आ रही ठंडी हवाओं के कारण छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बीते कुछ दिनों में औसतन तापमान में गिरावट दर्ज हुई है और आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि, उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है।