cg weather update today: 10 से ज्यादा जिलों में चलेगी शीतलहर, दिन भर छाए रहेंगे बादल, कैसा रहेगा आपके इलाके का मौसम, जानें यहां

cg weather update today: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों की राहत में बाद प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 07:40 AM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 07:44 AM IST

cg weather update today/image credit: ibc24.in

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों की राहत में बाद ठिठुरन बढ़ गई है।
  • मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में शीतलहर चलने अनुमान जताया है।
  • वहीं मकर संक्रांति के बाद धीरे-धीरे सूर्य की तपिश बढ़ने से राहत मिल सकती है।

cg weather update today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिनों की राहत में बाद प्रदेश में ठिठुरन बढ़ गई है। पश्चिमी विक्षोभ कमजोर पड़ने के बाद उत्तर-पश्चिमोत्तर दिशा की सर्द हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में तापमान 5 डिग्री से निचे आ गया है। वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश में शीतलहर चलने अनुमान जताया है। (cg weather update today)। वहीं मकर संक्रांति के बाद धीरे-धीरे सूर्य की तपिश बढ़ने से राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

cg weather update today: मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, अंबिकापुर, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और बेमेतरा जिले में शीतलहर चलेगी (cg weather update today)। मौसम विभाग के अनुसार, शीतलहर चलने से इन जिलों में तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

मौसम विभाग ने बताया कि, उत्तरी और मध्य छत्तीसगढ़ में शीतलहर का प्रभाव बना रहेगा। राजधानी रायपुर में सुबह से धुंध छाए रहेगी। वहीं राजधानी में अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

मकर संक्रांति के बाद मिलेगी ठंड से राहत

cg weather update today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, मकर संक्रांति के बाद सूर्य की तपिश बढ़ने के साथ ठंड में धीरे-धीरे कमी आने की संभावना है (cg weather update today)।। पिछले दिनों राजस्थान सहित कुछ इलाकों में हुई ओलावृष्टि ने भी ठंड को बढ़ाने में सहयोग किया है।

इन्हे भी पढ़ें:-