cg weather update today: तापमान में आएगी गिरावट, इन जिलों में कोहरा छाने के साथ चलेगी शीतलहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

cg weather update today: मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में शीतलहर चलने

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 07:39 AM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 07:43 AM IST

cg weather update today/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है।
  • रायपुर समेत अन्य कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है।

cg weather update today: रायपुर: छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप बढ़ते ही जा रहा है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत अन्य कई इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। पेंड्रा और अंबिकापुर के साथ-साथ कई ऐसे जिले हैं जहां तापमान काफी कम है। लगातार पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट आने की संभावना जताई है (cg weather update today) मौसम विभाग ने दुर्ग संभाग के कुछ जिलों और रायपुर संभाग के जिलों में शीतलहर चलने की संभवना जताई है।

प्रदेश में पड़ेगी कड़ाके की ठंड (cg weather update)

cg weather update today:  मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। राजधानी रायपुर (raipur weather update today)में सुबह से कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ कोहरा छाए रहेगा। रायपुर के साथ-साथ नवा रायपुर में भी कोहरा छा रहा है। कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम हो रही है, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ रहा है।

अंबिकापुर में दर्ज किया सबसे कम तापमान (ambikapur weather update)

cg weather update today:  इस बार छत्तीसगढ़ में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। (cg weather update) न्यायधानी बिलासपुर में पिछले 24 घंटो में अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया । वहीं अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान गिरकर 4.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, (ambikapur weather update)जो इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान माना जा रहा है।

मौसम विभाग ने लोगों की दी सलाह

cg weather update today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले दिनों में प्रदेश में ठंड का प्रभाव बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने, सुबह और शाम अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है।

इन्हे भी पढ़ें:-