MP Weather Update
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में अभी 5 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा, लेकिन 15 अगस्त के बाद मानूसन के एक्टिव होते ही फिर बारिश का दौर शुरू होगा। एमपी मौसम विभाग की मानें तो मानसूनी सिस्टम के एक्टिव ना होने से अगले 24 घंटे में कहीं भी तेज बारिश होने का अनुमान नहीं है। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी जरूर हो सकती है।
MP Weather Update: भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर में बादल छाए रहेंगे। इंदौर में मौसम साफ रहेगा। कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है।उज्जैन में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, तेज बारिश के आसार नहीं है। हालांकि आगामी 14 से 15 अगस्त के आसपास बंगाल की खाड़ी में नई मौसम प्रणाली विकसित होगी, जिससे फिर बारिश का क्रम शुरू होने की उम्मीद है।
MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तराई में जा पहुंची है। हालांकि उत्तरी गुजरात और बंगाल में चक्रवाती घेरे बने हुए हैं, लेकिन उनका असर ग्वालियर-चंबल संभाग में नहीं है। इंदौर में अगले तीन से चार दिन इसी तरह वर्षा की गतिविधियों में कमी दिखाई देगी, हालांकि हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। ग्वालियर में 15 अगस्त तक वर्षा की कोई संभावना नहीं है। आगामी 14 अगस्त को बंगाल की खाड़ी में एक नया कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने के आसार हैं, जिसके असर से 15 अगस्त के बाद वर्षा का दौर शुरू हो सकता है।
MP Weather Update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, वर्तमान में मध्य प्रदेश के मौसम को प्रभावित करने वाली कोई भी मौसम प्रणाली सक्रिय नहीं है। वही हवा का रुख लगातार पश्चिमी बना हुआ है। इससे हवाओं के साथ आ रही नमी के कारण बादल बने हुए हैं। तापमान बढ़ने की स्थिति में स्थानीय स्तर पर कहीं-कहीं हल्की बौछारें भी पड़ सकती हैं। धीरे-धीरे बादल छंटने लगे हैं , ऐसे में अब दिन के तापमान में भी बढ़ोतरी होने लगेगी।
ये भी पढ़ें- हफ्ते में 5 दिन काम और 2 दिन का वीक ऑफ! इन कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है गुड न्यूज, एसोसिएशन ने दी मंजूरी