मई में मानसून वाली फीलिंग, मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी, जानें आने वाले दिनों का हाल

MP weather rain alert मौसम में बदलाव, पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव, छाए रहेंगे बादल, 2 दर्जन जिलों में आंधी-बारिश के आसार

मई में मानसून वाली फीलिंग, मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी, जानें आने वाले दिनों का हाल

MP weather rain alert

Modified Date: May 17, 2023 / 04:23 pm IST
Published Date: May 17, 2023 4:22 pm IST

MP weather rain alert: देशभर में इस वक्त मौसम काफी खराब है। कभी भीषण गर्मी तो कभी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। जम्मू-कश्मीर में बने पश्चिमी विक्षोभ और मोचा तूफान से बने चक्रवाती समीकरण से मध्य प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। नौतपे से पहले प्रदेश के कई जिलों में बारिश और आंधी की संभावना है। एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, भोपाल,नर्मदापुरम, जबलपुर, उज्जैन संभाग के जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। तीन–चार दिन तक मौसम के यूहीं बने रहने की संभावना है।वही IMD के मुताबिक, केरल में 4 जून तो एमपी में 17 जून तक मानसून दस्तक दे सकता है।

इन जिलों में बारिश के आसार

MP weather rain alert: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के साथ एक लोकल सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिसका असर 20 मई तक रहने का अनुमान है।इसके बाद 23-25 मई के बीच फिर एक और सिस्टम एक्टिव होगा, जिसके असर से तेज आंधी के साथ बारिश होने का अनुमान है। बुधवार-गुरुवार की रात नर्मदापुरम, इंदौर, सागर और ग्वालियर संभाग में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ हल्की बारिश का दौर देखने को मिल सकता है।वही इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, सागर, छिंदवाड़ा, दमोह, गुना, धार, श्योपुर, शिवपुरी, खरगोन, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, मंडला और डिंडौरी जिले में बारिश का अनुमान है।

भोपाल-इंदौर में ऐसा रहेगा मौसम

MP weather rain alert: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी भोपाल में बादल छाए रहेंगे और दोपहर बाद बूंदाबांदी हो सकती है। 18 मई को भी बादलों की आवाजाही रहेगी, लेकिन 19 मई के बाद आसमान साफ होने का अनुमान है।इंदौर में बुधवार को दोपहर बाद बादल छाएंगे और कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है। अगले 24 घंटे के दौरान जबलपुर सहित संभाग में धूप-बादल और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। वही 18 मई से फिर गर्मी का असर देखने को मिलेगा। ग्वालियर में आज तापमान 42 से 43 डिग्री के आसपास ही रहेगा। आगामी दिनों में एक-दो डिग्री की गिरावट और हो सकती है।

 ⁠

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

MP weather rain alert: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान के आसपास ट्रफ के रूप में बना हुआ है। हालांकि मौसम प्रणाली के कमजोर रहने के कारण इसका विशेष असर मध्य प्रदेश पर नहीं पड़ रहा है।वही अरब सागर में एक प्रति चक्रवात बना हुआ है, जिससे हवा का रुख पूर्वी एवं दक्षिण–पूर्वी बना हुआ है और औसत रफ्तार भी लगभग 20 किलोमीटर प्रति घंटा बनी हुई है। मौसम का इस तरह का मिजाज अभी तीन–चार दिन तक बना रहने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- प्लेन में ऐसा काम कर रहा था युवक, पकड़े जाने पर कहा पहली बार फ्लाइट में बैठा हूं

ये भी पढ़ें- महिलाओं के निकली लिए बंपर वैकेंसी, आवेदन करने के लिए कुछ ही दिन बाकी, मिलेगी मोटी सैलेरी

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...