MP Weather Alert

MP Weather Alert: मानसून ने मारा यू-टर्न, विभाग ने जारी किया अलर्ट, जानं कैसा रहेगा आने वाले दिनों का हाल

MP Weather Alert: 24 घंटे में सक्रिय होगा नया सिस्टम, शुक्रवार से अच्छी बारिश के आसार, 37 जिलों में वर्षा-बिजली, 6 जिलों में तेज बारिश

Edited By :   Modified Date:  September 13, 2023 / 04:41 PM IST, Published Date : September 13, 2023/4:41 pm IST

MP Weather Alert: भोपाल। अगले 24 घंटे में मध्य प्रदेश के मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। बुधवार-गुरूवार को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर एरिया सक्रिय होने जा रहा है, जिससे बारिश की गतिविधियां में तेजी आएगी। बुधवार-गुरुवार को जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा तो भोपाल, उज्जैन, सागर, शहडोल संभाग के जिलों में तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं। नए सिस्टम के प्रभाव से 15 सितंबर से 21 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है, जो 22-23 सितंबर तक जारी रह सकता है।

22 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर

MP Weather Alert: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती का घेरा बना है, जिससे पश्चिमी मप्र में मध्यम से तेज वर्षा होने का अनुमान है।वही इंदौर सहित प्रदेशभर में 15 से 18 सितंबर के बीच अच्छी वर्षा होने की संभावना हैं। नई मौसम प्रणाली के प्रभाव से 21-22 सितंबर तक बार‍िश का दौर जारी रह सकता है। ग्वालियर-चंबल और जबलपुर में 13-14 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में सक्रिय होने वाले नए चक्रवाती घेरे के प्रभाव से मौसम में बदलाव आएगा और 18 सितंबर तक वर्षा का दौर चलेगा।

एमपी में अब भी 12% कम वर्षा, रेड जोन में 19 जिले

MP Weather Alert: एमपी में अबतक तय आंकड़े से 12% कम बारिश हुई है, जिसके चलते 19 जिले रेड जोन में है। पूर्वी हिस्से में 10% कम और पश्चिमी हिस्से में औसत 14% बारिश कम हुई है। 1 जून से 12 सितंबर तक औसत 30.23 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि 34.19 इंच बारिश होना चाहिए थी।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

– एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज बुधवार को नर्मदापुरम, बैतूल, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने का अनुमान है।
– भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, सीधी, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, शाजापुर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।
– आज प्रदेश में कटनी और पूर्वी दमोह में गरज चमक के साथ मध्यम वर्षा होने के आसार है।
– नीमच, रतलाम, झाबुआ, विदिशा, राजगढ़, सीहोर, हरदा, भोपाल, नर्मदा पुरम, पचमढ़ी, देवास, बैतूल, मंदसौर, जबलपुर और उमरिया जिले गरज चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें- Employees DA Hike: दुर्गा पूजा से पहले कर्मचारियों को मिलने जा रहा बड़ा तोहफा, महंगाई भत्ते में होने जा रहा इजाफा, खाते में बढ़कर आएगी राशि

ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: दिल्ली से आया संदेश, कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक हुई खत्म, पहली लिस्ट को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें