MP Weather News: मध्यप्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिज़ाज… सर्द हवाओं संग होगी झमाझम बारिश, अगले दो दिन होंगे बेहद दिलचस्प…
मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं।
MP Weather News/ images oruce: IBC24
- मध्यप्रदेश में तापमान में हल्की गिरावट के साथ बारिश के आसार
- आज कई शहरों में हो सकती है झमाझम बारिश
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather News: मध्यप्रदेश: मध्यप्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की ठंडी हवाओं के साथ तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बारिश के आसार जताए हैं। राजधानी भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन और जबलपुर संभाग के जिलों में आज और कल हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
प्रदेश में आज भी होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम वर्तमान में मध्य भारत के ऊपर सक्रिय है, जिसके प्रभाव से नमी वाले बादल उत्तर-पश्चिम दिशा से प्रदेश के कई हिस्सों में प्रवेश कर रहे हैं। इस कारण से कई क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं तेज़ हवाओं के साथ बारिश देखने को मिल सकती है।
इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर में बारिश के संकेत
MP Weather News: मौसम विभाग ने कहा है कि इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के जिलों में आज हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। कुछ जगहों पर गर्जन-चमक के साथ बारिश भी हो सकती है। इंदौर में सुबह से ही बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है, जबकि नर्मदापुरम और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर के बाद बारिश के आसार हैं। जबलपुर संभाग में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, कई स्थानों पर हवा में नमी की मात्रा बढ़ी है, जिससे वातावरण में ठंडक महसूस की जा रही है।
बादलों से ढका आसमान, दिन का तापमान बढ़ा
प्रदेश के कुछ हिस्सों में जहां हल्की ठंड महसूस की जा रही है, वहीं बादलों के छंटने के बाद कुछ क्षेत्रों में दिन का तापमान बढ़ने लगा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, बादलों के कारण रात का तापमान अधिक और दिन का तापमान अपेक्षाकृत कम होता है, लेकिन जब बादल छंट जाते हैं, तो दिन में धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जाती है। राजधानी भोपाल में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
MP Weather News: मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया है। राज्य के पश्चिमी और मध्य क्षेत्रों, विशेषकर भोपाल, उज्जैन, इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभागों में कहीं-कहीं पर तेज़ हवाओं (30 से 40 किमी/घंटा) के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
दो दिन बाद फिर साफ होगा मौसम
MP Weather News: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, आगामी दो दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। इसके बाद प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ होने की उम्मीद है। बारिश के बाद हवा में नमी बढ़ेगी और सुबह-शाम की ठंडक में इज़ाफा होगा, जिससे धीरे-धीरे प्रदेश में ठंड के मौसम की दस्तक महसूस की जाएगी।
इन्हें भी पढ़ें:-

Facebook



