MP Weather News: आज एमपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कहीं आपका जिला भी तो शामिल नहीं..?

मध्यप्रदेश में मौसम के तेवर लोगों पर भारी पड़ रहे हैं। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी है, वहीं कुछ जिलों में मानसून की वापसी हो चुकी है। मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में शनिवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है।

MP Weather News: आज एमपी के इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, कहीं आपका जिला भी तो शामिल नहीं..?

mp weather news

Modified Date: October 4, 2025 / 08:38 am IST
Published Date: October 4, 2025 8:38 am IST
HIGHLIGHTS
  • पूर्वी मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना
  • रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में 4.5 इंच बारिश का अलर्ट
  • इंदौर, भोपाल, ग्वालियर में मौसम हुआ सुहावना

MP Weather News: मध्यप्रदेश में मौसम के तेवर लोगों पर भारी पड़ रहे हैं। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश का दौर जारी है, वहीं कुछ जिलों में मानसून की वापसी हो चुकी है। मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से में शनिवार को भी तेज बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में अगले 24 घंटे के अंदर साढ़े 4 इंच तक पानी गिरने का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, रविवार से बूंदाबांदी का दौर शुरू होगा। इसी सप्ताह से कई जिलों से मानसून की विदाई हो सकती है

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि, मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में  रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली जैसे जिले शामिल हैं। अगले 24 घंटों में इन जिलों में चार से साढ़े चार इंच तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बाकी हिस्सों में हल्की फुहारें पड़ सकती हैं, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और मौसम और भी सुहावना हो जाएगा।

रात को थंडा हो रहा मौसम

MP Weather News: एमपी के कई जिलों में दिन का तापमान सुहावना देखा जा रहा है तो रात को तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है। रातें अब थोड़ी थंडी होने लगीं हैं। तेज धूप और उमस से परेशान लोगों को अब राहत की सांस मिली है। इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर और भोपाल जैसे शहरों में बीते दो दिनों से हुई बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया है। खासकर रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।

 ⁠

10 अक्टूबर तक विदा लेगा मानसून
MP Weather News: प्रदेश के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई शुरू हो चुकी है। ग्वालियर, मुरैना, दतिया, शिवपुरी जैसे 12 जिलों से मानसून जा चुका है। हालांकि, मौसम विभाग के अनुसार अब भी पूरे प्रदेश से इसके पूरी तरह जाने में कुछ दिन लगेंगे। 10 अक्टूबर तक मानसून की पूरी विदाई की संभावना है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।