Publish Date - March 31, 2025 / 08:45 AM IST,
Updated On - March 31, 2025 / 08:45 AM IST
Mp Weather Today | Source : File Photo
HIGHLIGHTS
1 अप्रैल से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बादल, बारिश, आंधी और ओले गिरने का अलर्ट।
नर्मदापुरम और बैतूल में आंधी और ओले गिरने की संभावना।
मंडला में रविवार को 39 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म तापमान।
भोपालः Mp Weather Today मध्यप्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। उत्तरी हवाओं के चलते सूरज के तेवर नरम पड़ गए हैं। लगातार आ रही हवाओं के कारण तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी है। रात में हल्की ठंडक महसूस होने लगी है। वहीं मौसम विभाग ने कल से प्रदेश के कई जिलों में बादल, बूंदाबांदी, आंधी और ओले गिरने की संभावना जताई है।
Mp Weather Today मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर से नमी आने के कारण बादल छाने लगेंगे। एक अप्रैल से प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया गया। अगले चार दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो नर्मदापुरम, बैतूल जिले में आंधी और ओले गिरने की संभावना है। वहीं बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, अनूपपुर और डिंडोरी में दो अप्रैल को आंधी और ओले गिरने के आसार है।
रविवार को मंडला में सबसे ज्यादा 39 डिग्री दर्ज किया गया। बैतूल में 38.5 डिग्री, धार में 38.4 डिग्री, नरसिंहपुर में 38.2 डिग्री, मलाजखंड (बालाघाट) में 38 डिग्री, खरगोन में 37.8 डिग्री, छिंदवाड़ा में 37.5 डिग्री, नर्मदापुरम, खजुराहो-सिवनी में 37 डिग्री दर्ज किया गया। बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में 35.8 डिग्री, इंदौर में 36.8 डिग्री, ग्वालियर में 35.3 डिग्री, उज्जैन में 36.8 डिग्री और जबलपुर में 35.8 डिग्री दर्ज किया गया।
कल से यानी एक अप्रैल से मध्यप्रदेश के कई जिलों में बादल, बूंदाबांदी, आंधी और ओले गिरने की संभावना है। अगले चार दिन तक ऐसा मौसम बना रहेगा।
कौन से जिले में आंधी और ओले गिरने की संभावना है?
नर्मदापुरम और बैतूल में आंधी और ओले गिरने की संभावना है। इसके अलावा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी, अनूपपुर और डिंडोरी में 2 अप्रैल को आंधी और ओले गिर सकते हैं।
मध्यप्रदेश में सबसे गर्म स्थान कौन सा था?
रविवार को मंडला में सबसे ज्यादा तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो प्रदेश का सबसे गर्म स्थान था।
मध्यप्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम कैसा रहेगा?
अगले कुछ दिनों तक मध्यप्रदेश में ठंडी हवाएं चलने के कारण तापमान में गिरावट जारी रहेगी और मौसम में ठंडक महसूस हो सकती है। साथ ही बारिश और ओले गिरने की संभावना है।