Weather Update Tomorrow/Image Credit: IBC24
नई दिल्ली: Weather Update Tomorrow दिसंबर का महीना आते ही देश में ठंड ने तेजी से रफ्तार पकड़ ली है। कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। रात तो रात लोग दिन में भी अब गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कई हिस्सों में शीतलहर के बीच बारिश का सिलसिला जारी है। इसी बीच मौमस विभाग ने 13 और 14 दिसंबर को कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए जानते हैं कहां होगी बारिश।
मौसम विभाग के अनुसार, केरल के कई हिस्सों में 13 और 14 दिसंबर को बारिश का अलर्ट है। वहीं अंडमान-निकोबार, माहे, पुडुचेरी और कराईकल में रुक-रुककर भारी बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 13 दिसंबर से से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में तेज बारिश हो सकती है। साथ ही बर्फबारी की भी संभावना बनी हुई है।
इसके अलावा मौसम विभग ने उत्तर प्रदेश में 13 और 14 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बहराइच, बलरामपुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, मऊ, देवरिया और गाजीपुर समेत आस-पास के इलाकों में दो दिनों तक घना कोहरा छाया रह सकता है।
वहीं उत्तराखंड में 13 और 14 दिसंबर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि मैदानी इलाकों तक तेज धूप खिल रही है। दिन में तेज धूप के कारण अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट होने से रात के समय ठिठुरन बढ़ गई है।