Publish Date - September 24, 2025 / 10:05 AM IST,
Updated On - September 24, 2025 / 10:08 AM IST
CG Weather Update| Photo Credit: IBC24
HIGHLIGHTS
राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है।
रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग ने बुधवार को छत्तीसगढ़ के 25 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। राजधानी रायपुर, बेमेतरा, दुर्ग समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही जमकर बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर में सुबह से हो रही बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत तो मिल गई है, लेकिन इसके साथ ही शहर के कई इलाकों में पानी भरना शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश के चलते रायपुर की कई सड़कों में जाम की स्थिति भी बन रही है।
CG Weather Update: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बने बारिश के सिस्टम का छत्तीसगढ़ में असर दिख रहा है। राजधानी रायपुर समेत अन्य कई जिलों में बुधवार सुबह से ही भारी बारिश हो रही है। बुधवार सुबह से हो रही बारिश के चलते लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं मौसम विभाग ने बलौदा बाजार, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव और नारायणपुर जिले में भारी बारिश होने की बात कही है ,मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने रायपुर, सरगुजा, बस्तर, बीजापुर और दंतेवाड़ा सहित 19 जिलों में मध्यम से भारी बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
CG Weather Update: राजधानी रायपुर में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों और सड़कों में पानी भरना शुरू हो गया है। इसके साथ ही सड़कों में पानी भरने के चलते जाम लगना भी शुरू हो गया है। भारी बारिश के बीच जाम लगने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।