Weather Update today: सोमवार को प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अनुमान, तेज हवाएं चलने की आशंका

Weather Update today: आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में ऊपरी वायु परिसंचरण के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान एक कम दबाव का क्षेत्र बनने, जबकि 25 सितंबर के आसपास एक और ऐसी (कम दबाव का क्षेत्र) प्रणाली के अस्तित्व में आने की संभावना है।

Weather Update today: सोमवार को प्रदेश के 30 जिलों में बारिश का अनुमान, तेज हवाएं चलने की आशंका

Weather Update Today/Image Source: IBC24

Modified Date: September 22, 2025 / 12:06 am IST
Published Date: September 21, 2025 11:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश
  • 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका

भुवनेश्वर: Weather Update today, बंगाल की खाड़ी में दो निम्न दबाव वाले क्षेत्र बनने के मद्देनजर भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को ओडिशा के सभी 30 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। आईएमडी ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में ऊपरी वायु परिसंचरण के प्रभाव से अगले 24 घंटों के दौरान एक कम दबाव का क्षेत्र बनने, जबकि 25 सितंबर के आसपास एक और ऐसी (कम दबाव का क्षेत्र) प्रणाली के अस्तित्व में आने की संभावना है।

वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक संजीव द्विवेदी ने कहा, “यह प्रणाली पश्चिम-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ेगी और 26 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तर आंध्र प्रदेश के तटों से लगे उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अवदाब क्षेत्र बनने की संभावना है।” उन्होंने कहा कि इस प्रणाली के 27 सितंबर के आसपास दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार करने का अनुमान है।

क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश

Weather Update today.आईएमडी ने सोमवार को ओडिशा के क्योंझर और मयूरभंज जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने और गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका जताते हुए ‘ऑरेंज अलर्ट’ (कार्रवाई के लिए तैयार रहें) जारी किया है।

 ⁠

30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका

विभाग ने कोरापुट, मलकानगिरी, रायगढ़ा, गजपति, गंजम, कंधमाल, कालाहांडी, सुंदरगढ़, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश और गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका के मद्देनजर ‘यलो अलर्ट’ (सतर्क रहें) जारी किया है।

आईएमडी ने कहा कि जाजपुर, कटक, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, झारसुगुड़ा, बरगढ़, संबलपुर, देवगढ़, अंगुल, ढेंकनाल, सोनेपुर, बौध, नुआपाड़ा, बोलांगीर और नवरंगपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने का अनुमान है।

read more:  EOW Raids : छत्तीसगढ़ में 3 जगहों पर EOW की छापेमारी, कवासी लखमा के खास आदमी और सौम्या चौरसिया के निज सहायक पर कसा शिकंजा 

read more: Ind vs Pak Match Asia Cup: पाकिस्तान ने भारत को दिया 172 रन का लक्ष्य, भारत की शानदार शुरुआत 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com