Rajasthan Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जताई संभावना
Rajasthan Weather Update: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन जिलों में होगी भारी बारिश! मौसम विभाग ने जताई संभावना
Rajasthan Weather Update/ IBC24
- 27 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक असर रहेगा
- कई जिलों में बारिश, आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि की संभावना
- तापमान में बढ़ोतरी से शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद
जयपुर: Rajasthan Weather Update राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से सोमवार से कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस बीच राज्य में कड़ाके की सर्दी जारी है। विभाग के अनुसार, एक और नया पश्चिमी विक्षोभ 26-27 जनवरी को सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में 26 जनवरी को दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि 26 जनवरी को सुबह के समय मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।
Rajasthan Weather Update Today वहीं 27 जनवरी को तंत्र का सर्वाधिक असर रहने तथा बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर संभाग के कुछ भागों में आकाशीय बिजली के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने व 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में न्यूनतम व अधिकतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होने व राज्य में चल रही शीतलहर में 27 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है।
वहीं राज्य में कड़ाके की सर्दी का दौर बीते चौबीस घंटे में भी जारी रहा। इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर में 0.1 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 0.5 डिग्री, दौसा में 1.4 डिग्री, लूणकरणसर में 1.7 डिग्री, अलवर में 2.2 डिग्री, पिलानी में 3.0 डिग्री और पाली में 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इन्हें भी पढ़े:-
- Balod Murder Case : जंगल में खूनी ‘लव स्टोरी’, पहले बनाए संबंध, फिर सिर कुचलकर उतार दिया मौत के घाट, हत्या की वजह जानकर कांप जाएगी रूह
- Bareilly City Magistrate Alankar Agnihotri: सिटी मजिस्ट्रेट ने दे दिया इस्तीफा.. बोर्ड में अपने नाम के आगे लिख दिया ‘रिजाइन’.. जानें क्या है वजह
- CG Love Jihad Case: सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, आधार कार्ड तक फर्जी बनाकर, युवतियों का साथ ये घटिया कांड करता था युवक, खबर पढ़कर नहीं करेंगे आप प्यार पर भरोसा


Facebook


