CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, लोगों ने निकाले गर्म कपड़े, जानें आज के मौसम का हाल

CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट होना शुरू हो गया है।

  •  
  • Publish Date - November 4, 2025 / 08:04 AM IST,
    Updated On - November 4, 2025 / 08:58 AM IST

CG Weather Update Today । Image Credit - IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट होना शुरू हो गया है।
  • प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ते जा रही है।
  • मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के के साथ ठंड बढ़ने की आशंका जताई है।

CG Weather Update Today: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तापमान में गिरावट होना शुरू हो गया है। प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ते जा रही है। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई अन्य जिलों में लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव हो रहा है। राजधानी रायपुर समेत कई इलाकों में सुअभ घना कोहरा छा रहा है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के के साथ ठंड बढ़ने की आशंका जताई है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई इलाकों में दिन भर हवाएं चल रही है।

तापमान में गिरावट जारी

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ राजधानी रायपुर, बिलासपुर, बलरामपुर, दंतेवाड़ा, सरगुजा और कोरबा समेत प्रदेश के कुछ जिलों में आज हल्की बारिश होने की संभावना है। बारिश होने और हवाएं चलने के कारण तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। तापमान में गिरावट के चलते प्रदेश में अब ठंड बढ़ते जा रही है। लोगों को अब ठिठुरन महसूस होना शुरू हो गया है। लोग गरम कपड़े पहनकर घरों से बाहर निकलर रहे हैं। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के अधिकतर जिलों में तापमान में गिरावट दर्ज होने की बात कही है।

मौसम विभाग ने लोगों से कही ये बात

CG Weather Update Today: मौसम विभाग ने जनता से अपील करते हुए कहा कि, प्रदेश में चक्रवाती तूफ़ान “मोंथा” का असर भले ही खत्म हो गया है, लेकिन फिर भी प्रदेश में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने कहा कि, प्रदेश में अब ठंड बढ़ने वाली है। ऐसे में लोग अपने साथ गर्म कपड़े और बारिश से बचने के उपाय करके ही घर के बाहर निकले।

यह भी पढ़ें: MP Weather Update Report: प्रदेश में बारिश के साथ गिरेगा तापमान.. अगले दो दिनों तक बरसेंगे बादल, देखें कैसा रहेगा आपके इलाके में मौसम

यह भी पढ़ें: Police and Naxalites Encounter: आत्मसमर्पण के बाद भी पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़.. अंधेरे का फायदा उठाकर भाग खड़े हुए माओवादी, जमकर हुई फायरिंग

यह भी पढ़ें: Bhopal Road Accident News: राजधानी के रेलवे स्टेशन में मचा हड़कंप, युवक ने तेज रफ्तार कार से चार लोगों को मारी टक्कर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार