Sex Before Marriage: ‘गाड़ी खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव जरूरी…वैसे ही शादी से पहले सेक्स…’ बाबा के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले

Sex Before Marriage: 'गाड़ी खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव जरूरी...वैसे ही शादी से पहले सेक्स...' बाबा के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या बोले

Sex Before Marriage: 'गाड़ी खरीदने से पहले टेस्ट ड्राइव जरूरी...वैसे ही शादी से पहले सेक्स...' / Image: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • शादी से पहले सेक्स के फायदे
  • संतों और महाराजों को ऐसे बयानों से बचना चाहिए
  • शादी से पहले सेक्स की तुलना नई गाड़ी लेने से

रायपुर: Sex Before Marriage शादी से पहले सेक्स का मुद्दा समय-समय पर देश के अलग-अलग हिस्सों से उठता रहा है और बवाल भी होते रहा है। एक बार फिर ये मुद्दा छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से उठा है, जहां परम आलय बाबा ने शादी से पहले सेक्स के फायदे बताए हैं। वहीं, परम अलय बाबा के इस बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि महाराज और संतों को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए। इस तरह के बयानों से समाज में कटुता बढ़ती है, जबकि समाज में महाराज और संतों की छवि को आदर्श मानते हैं।

शादी से पहले सेक्स से ऐतराज नहीं

Sex Before Marriage दरसअल एक कार्यक्रम में शामिल होने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पहुंचे धर्मगुरु परम आलय ने ऐसा बयान दे दिया जिसने माहौल गरमा दिया। परम आलय ने कहा कि लड़कियों को शादी से पहले सेक्स से ऐतराज नहीं होना चाहिए। परम आलय ने अपनी बात को उदाहरण देकर समझाने की कोशिश की और कहा हम जब गाड़ी लेते हैं तो पहले चलाकर देखते हैं, चलाना सीखते हैं।” इतना ही नहीं उन्होंने सेक्स को पूजनीय बता दिया। सेक्स एनर्जी पर बात करते हुए उन्होंने दावा किया कि युवाओं को इसकी समझ और प्रशिक्षण देना जरूरी है। बाबा के इन बयानों का वीडियो सामने आने के बाद मामला विवाद का विषय बन गया है।

सेक्स एनर्जी का सदुपयोग जरूरी

परम आलय बाबा का कहना है कि सेक्स एनर्जी का सदुपयोग सिखाना जरूरी है। हमें पश्चिम ने सिखाया है शरीर दो हिस्से में है। हमारी परंपरा नहीं कहती। बाबा की बात माने तो सेक्स की उम्र होते ही सेक्स में करने में कोई बुराई नहीं है। परम आलय बातें तो यहां धर्म, कर्म, परमात्मा, आत्मा की करने आए हैं, लेकिन लोगों को सेक्स के बारे में ज्ञान देने बैठ गए। यहां इनके आगवानी में क्या नेता, क्या मंत्री, क्या अफसर सब लाइन में खड़े हैं। आयोजकों ने बाबा का आयोजन किया है। बाबा सिखाने आए हैं प्रवचन नहीं प्रयोग, लेकिन प्रयोग करने की वकालत कर रहे हैं सेक्स की। बाबा ने टीनेजर्स में सेक्स-एज पर भी कमेंट किया।

ये भी पढ़ें

शादी से पहले सेक्स के मुद्दे पर विवादित बयान किस धर्मगुरु ने और कहाँ दिया है?

शादी से पहले सेक्स के मुद्दे पर विवादित बयान धर्मगुरु परम आलय बाबा ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में दिया है।

परम आलय बाबा के बयान पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने क्या प्रतिक्रिया दी है?

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि महाराज और संतों को इस तरह के बयानों से बचना चाहिए।

परम आलय बाबा ने अपनी बात समझाने के लिए किस चीज का उदाहरण दिया है?

परम आलय बाबा ने अपनी बात समझाने के लिए नई गाड़ी लेने से पहले उसे चलाकर देखने और चलाना सीखने का उदाहरण दिया है।

परम आलय बाबा ने सेक्स को लेकर युवाओं के लिए क्या जरूरी बताया है?

परम आलय बाबा ने सेक्स एनर्जी पर बात करते हुए कहा है कि युवाओं को इसकी समझ और प्रशिक्षण देना जरूरी है।

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, इस तरह के बयानों से समाज में क्या असर पड़ता है?

स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार, इस तरह के बयानों से समाज में कटुता बढ़ती है जबकि संतों की छवि को आदर्श माना जाता है।