CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत इन इलाकों में फिर होगी भारी बारिश, लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत

CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहेंगे

Edited By :  
Modified Date: May 14, 2025 / 08:37 AM IST
,
Published Date: May 14, 2025 7:31 am IST
HIGHLIGHTS
  • बुधवार यानी आज भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलने वाला है।
  • आज भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहेंगे।
  • शाम तक तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है।

रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में मंगलवार दोपहर को जमकर बारिश हुई। अचानक हुई बारिश के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है। मंगलवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और दोपहर को अचानक से बारिश शुरू हो गई। वहीं बुधवार यानी आज भी मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में सुबह से बादल छाए रहेंगे और शाम तक तेज हवा चलने के साथ बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: CCS Meeting On Operation Sindoor: PM मोदी ने आज अचानक बुलाई CCS अहम बैठक, ऑपरेशन सिंदूर और सुरक्षा हालात की होगी समीक्षा

इन इलाकों में हो सकती है बारिश

CG Weather Update Today: मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश की राजधानी रायपुर, बलौदा बाजार, न्यायधानी बिलासपुर, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है।पश्चिमि विक्षोभ की वजह कल राजधानी समेत अन्य जगहों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई जिसे मानसून के आगमन के संकेत से जोड़कर देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक छत्तीसगढ़ में तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ मध्यम वर्षा हो सकती है। वहीं बुधवार सुबह जारी किए गए अलर्ट के अनुसार सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और वर्षा के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। आने वाले सप्ताह में प्रदेश के तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है।

इतना ही नहीं मौसम विभाग ने सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवा, आंधी और बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभवना जताई है। दक्षिण बस्तर में ओलावृष्टि और बारिश के बाद तापमान गिरने की संभावना भी है।

यह भी पढ़ें: Pakistani Tower Signal in India: पाकिस्तानी मोबाइल टॉवर का सिग्नल भारत में!.. तकनीकी गड़बड़ी या कोई साजिश, कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला..

तापमान में आएगी गिरावट

CG Weather Update Today: मंगलवार दोपहर मौसम में अचानक हुए बदलाव ने लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। वहीं उम्मीद जताई जा रही है कि, आज भी बारिश हो सकती है और अगर ऐसा हुआ तो लोगों को भीषण गर्मी से और राहत मिल सकती है। बारिश होने के बाद कई जिलों में पारा 40 डिग्री से नीचे आ गया है।