MP Weather Update: रक्षाबंधन के दिन होगी भारी बारिश, 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी, घर से निकलने से पहले जानें मौसम का हाल
MP Weather Update: रक्षाबंधन के दिन होगी भारी बारिश, 9 जिलों के लिए अलर्ट जारी, घर से निकलने से पहले जानें मौसम का हाल
MP Weather Update Today | Image Credit: IBC24 File
- मप्र के 9 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट
- रक्षाबंधन पर भी बिगड़ा मौसम का मिजाज
- इंदौर-उज्जैन संभाग के 13 जिलों में साफ आसमान और तेज धूप
भोपाल: MP Weather Update देश के कई राज्यों में इस समय जमकर बारिश हो रही है। कई हिस्सों में बारिश की वजह से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। तो वहीं दूसरी ओर बारिश का पानी सड़कों पर भर गया है। जिससे आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित हो गई है। बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां एक सप्ताह बाद एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो चुका है। आज यानी रक्षाबंधन के दिन भी कई हिस्सों में बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने कई हिस्सों के लिए बारिश की चेतावनी दी है।
MP Weather Update मौसम विभाग के अनुसार, आज मध्यप्रदेश के 9 जिलों में तेज बारिश हो सकती है। वहीं इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 में से 13 जिलों में तेज धूप खिलेगी। भोपाल, ग्वालियर-जबलपुर में भी हल्के बादल छाए रह सकते हैं। इससे पहले शुक्रवार को भी सीधी, मंडला समेत 10 जिलों में बारिश हुई।
आज इन जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने आज शनिवार को श्योपुर, मुरैना, पन्ना, कटनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, सिवनी और बालाघाट में तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। दूसरी ओर, इंदौर, उज्जैन, नीमच, मंदसौर, रतलाम, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, धार, बड़वानी, अलीराजपुर और झाबुआ में मौसम साफ रहेगा। बाकी जिलों में गरज-चमक और हल्की बारिश का यलो अलर्ट है।

Facebook



