Weather Update Latest News: इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Latest News: इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Latest News: इन जिलों में तेज हवाओं के साथ होगी ताबड़तोड़ बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update Latest News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: April 12, 2025 / 09:17 pm IST
Published Date: April 12, 2025 9:17 pm IST
HIGHLIGHTS
  • झारखंड के 10 जिलों में अगले 24 घंटों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट।
  • रांची में 9.2 मिमी बारिश दर्ज की गई, अन्य जिलों में भी हल्की बारिश।
  • तापमान में गिरावट, अगले दो से तीन दिनों में और गिरावट की संभावना।

नई दिल्ली: Weather Update Latest News देश के कई हिस्सों में इन दिनों गर्मी की लहर से लोग परेशान हैं। तापमान इतना बढ़ गया है कि लोग उमस और तेज धूप से राहत पाने के लिए बेचैन हो गए हैं। कई राज्यों में सूरज की गर्मी से सड़कें सुनसान हो गई हैं और लोग घरों से बाहर निकलने से भी बच रहे हैं। लेकिन झारखंड का मौसम कुछ अलग है। यहां आने वाले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने 10 जिलों में अलर्ट भी जारी कर दिया है।

Read More: Damoh Mission Hospital Case Update: फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली लैब की तस्वीरे आई सामने.. आरोपी के घर से बरामद हुई नकली सील, जांच में जुटी पुलिस 

Weather Update Latest News राज्य के अधिकांश हिस्सों में रांची समेत दुमका, गोड्डा, देवघर, गिरिडीह और रामगढ़ में अगले कुछ दिनों में हवा के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, और ओलावृष्टि भी दर्ज की गई है।

 ⁠

Read More: Woman Molested in Tikamgarh: छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, खिड़की में डाला पेट्रोल, 3 लोग बुरी तरह झुलसे

वहीं दुमका, गोड्डा, देवघर, गिरिडीह, रामगढ़, मेदनीनगर, पाकुड़ समेत राज्य के सभी जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। रांची में 9.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश के कारण रात के तापमान में चार डिग्री तक की गिरावट आई है। देखतापमान में अगले दो दिनों दो से तीन डिग्री और गिरावट की संभावना है। राज्य में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान सरायकेला का 37.9 डिग्री और धनबाद का सबसे कम 29.4 डिग्री रहा। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बंगाल की खाड़ी समेत बिहार में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण ओलावृष्टि के साथ बारिश हो रही है। अगले 24 घंटों के दौरान भी झारखंड के कई जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।