Today there will be heavy rain in many districts and warning of snowfall
Today there will be heavy rain in many districts and warning of snowfall: देश में ठंड कहर बरपा रही है। दिन में गर्मी तो शाम होते ही ठंडी हवाएं लोगों को परेशान कर रही है। कहीं पर बारिश हो रही है तो कहीं पर सूखी ठंड पड़ रही है। बात करें गुरुवार कि को तमिलनाडु के दक्षिणी तट पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में मौसम शुष्क बना रहा और ठंडी हवाएं चलती रहीं। दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली। हालांकि रात में अभी भी तेज ठंड पड़ रही है। इसके चलते उत्तर भारत के कई इलाकों में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
आज से एक लीटर पेट्रोल-डीजल के लिए देने होंगे इतने दाम! जानें आपके शहर में क्या है ताजा भाव
उत्तराखंड के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटों में गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में रात के न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है।
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 4 जिलों चमोली, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी में 3 हजार मीटर से ऊपर के क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी दी है। इन जिलों में ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले इलाकों में बर्फ से लदे पहाड़ों से बचने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही घूमने के लिए पहाड़ी इलाकों में जा रहे पर्यटकों को भी सतर्क रहने की ताकीद की गई है।
पंचग्रही योग से चमकेगा इन 4 राशियों का भाग्य, शुक्र भर देंगे सफलता और पैसों से झोली
Today there will be heavy rain in many districts and warning of snowfall: बात करें मध्य प्रदेश की तो वहां पर तेज सर्दी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने राज्य के 7 जिलों में शीतलहर के प्रकोप को लेकर अलर्ट जारी किया है। उज्जैन और रतलाम कोल्ड डे रहने की आशंका जताई गई है। वहां पर न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। उमरिया, जबलपुर, बालाघाट, सागर, भोपाल, राजगढ़ और रतलाम जिले में शीत लहर का अनुमान जताया गया है, जबकि शीतल दिन उज्जैन और रतलाम पिछले 24 घंटे में तापमान निचले स्तर पर 4 डिग्री सेल्सियस उमरिया में दर्ज किया गया।