Today Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के साथ होगी बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Today Weather Update: फिर बदला मौसम का मिजाज, झमाझम बारिश के साथ होगी बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update Today/Image Credit: IBC24 File Photo
- हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानों में हल्की बारिश का अनुमान।
- सात शहरों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा, खासकर बिलासपुर और ऊना में।
- मार्च में 25 प्रतिशत कम बारिश-बर्फबारी हुई, जो सामान्य से कम है।
नई दिल्ली: Today Weather Update हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में आज बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदान और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने किन्नौर और लाहौल स्पीति के कुछ हिस्सों में बर्फबारी के चलते येलो अलर्ट जारी किया है।
Today Weather Update वहीं, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में तेज तूफान और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। इन क्षेत्रों में आज बारिश हो सकती है। इसके अलावा, हमीरपुर, बिलासपुर और ऊना जिले में भी हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, कल से प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा और अगले पांच दिन तक मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा।
तापमान में उछाल: 7 शहरों का पारा 30 डिग्री पार
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी और बारिश से पहले प्रदेश के कई शहरों में तापमान में भारी उछाल देखने को मिला है। इस समय सात शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा हो गया है। बिलासपुर में पारा 34.6 डिग्री और ऊना में 34.4 डिग्री तक पहुंच चुका है। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान सामान्य से 3.9 डिग्री ज्यादा हो गया है।
बिलासपुर का तापमान सामान्य से 7.7 डिग्री ज्यादा, यानी 34.6 डिग्री सेल्सियस, शिमला का तापमान 23.0 डिग्री (5.6 डिग्री ज्यादा), सुंदरनगर का तापमान 32.2 डिग्री (5.6 डिग्री ज्यादा) और सोलन का तापमान 30.5 डिग्री सेल्सियस (नॉर्मल से 5.7 डिग्री ज्यादा) दर्ज किया गया है।
मार्च में बारिश-बर्फबारी में कमी
मार्च के पहले सप्ताह में प्रदेश में अच्छी बारिश-बर्फबारी हुई थी, लेकिन दूसरे और तीसरे सप्ताह में मौसम सूखा रहा। इस वजह से 26 मार्च तक प्रदेश में सामान्य से 25 प्रतिशत कम बारिश-बर्फबारी हुई है। सामान्य रूप से मार्च में 100.9 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार केवल 75.7 मिलीमीटर बारिश हुई है।

Facebook



