Weather Update: इन राज्यों में होगी भारी बारिश, अगले एक सप्ताह रक ऐसा रहेगा मौसम का हाल. IMD ने जारी किया अलर्ट

Weather Update: अप्रैल से शुरू हुआ अजब-गजब मौसम का दौर लगातार जारी है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम सामान्य

  •  
  • Publish Date - June 7, 2023 / 07:29 AM IST,
    Updated On - June 7, 2023 / 07:29 AM IST

नई दिल्ली : Weather Update: अप्रैल से शुरू हुआ अजब-गजब मौसम का दौर लगातार जारी है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को मौसम सामान्य रहा और तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। हालांकि बीच-बीच में धूल भरे बादलों और आंधी ने धूप की तपिश को कम किया ।कुछ इलाकों में गरज के साथ पानी की बौछारें भी पड़ीं। जिससे लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज के मौसम के बारे में बड़ा अपडेट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : बुध गोचर से बदलेगें 5 राशि वालों का भाग्य, होगी पैसों की बारिश, इन राशि के जातकों को रहना होगा सावधान 

दिल्ली एनसीआर में आज ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार आज कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, करावल नगर, आजादपुर, पीतमपुरा, नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी और सिविल लाइन्स में गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। हरियाणा की बात करें तो सोनीपत, खरखोदा और रोहतक में भी ऐसा ही मौसम रह सकता है।

यह भी पढ़ें : Sehore Borewell Rescue update : 16 घंटों से जिंदगी की जंग लड़ रही है सृष्टि, रेस्क्यू अभियान जारी, कलेक्टर ने दिया बड़ा बयान 

इन इलाकों में छाए रह सकते हैं आंशिक बादल

Weather Update: मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार पिछले हफ्ते की तरह यह सप्ताह भी सुहावना रह सकता है। इस हफ्ते भी कुछ जगह पूरी तरह तो कुछ इलाकों में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं। इस दौरान गरज के साथ हल्की बारिश या आंधी आने का पूर्वानुमान है।

इतना रहेगा अधिकतम तापमान

Weather Update:IMD के मुताबिक इस हफ्ते अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। दिल्ली-एनसीआर के साथ ही उत्तर भारत के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़ और जम्मू कश्मीर में सामान्य तापमान रह सकता है।

यह भी पढ़ें : आज रायसेन के दौरे पर CM शिवराज, जनता को देंगे 328 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

इन राज्यों में होगी बारिश

Weather Update: प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार आज पश्चिमी हिमालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और तटीय कर्नाटक में एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। लक्षद्वीप, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है। राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें