CG Weather Update Today/ Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में जनता को भीषण गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है। चिलचिलाती धूप के चलते लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है। वहीं पिछले दो दिनों से शाम को मौसम के मिजाज में बदलाव देखने के लिए मिल रहा है। दो दिनों से शाम को तेज हवा चलने के साथ मौसम खुशनुमा होआ रहा है, लेकिन बारिश नहीं हो रही है। सोमवार की शाम भी मौसम में हल्का बदलाव हुआ था। मौसम में बदलाव होने के चलते रात के समय में लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली। वहीं मंगलवार के मौसम की बात की जाए तो मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में आज तेज आंधी के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई हिस्सों में आज सुबह से बादल छाए रहेंगे। बादल छाने के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है।
CG Weather Update Today: मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर, न्यायधानी बिलासपुर, बलौदा बाजार, रायगढ़ और राजनांदगांव सहित अन्य क्षेत्रों में आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की और से बताया गया कि, वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और विभिन्न द्रोणिकाओं के असर से प्रदेश के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान आ सकता है। साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
CG Weather Update Today: ऐसा माना जा रहा है कि, मौसम में बदलाव होने के चलते तापमान में कमी आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। फ़िलहाल लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर समेत कई जिलों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। लोगों को उम्मीद है की बारिश होने से उन्हें गर्मी से राहत मिलेगी।