Asia Cup 2022 : श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम को अंपायर पर गुस्सा, मैदान पर की ऐसी हरकत

Asia Cup 2022 : श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में बाबर आजम को अंपायर पर गुस्सा, मैदान पर की ऐसी हरकत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: September 10, 2022 12:19 pm IST

Asia Cup 2022 : नई दिल्ली – एशिया कप 2022 में शुक्रवार को हुए सुपर -04 चरणों के आखिरी मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को 05 विकेट से करारी शिकस्त दी। फाइनल से पहले दोनों टीमों ने डेस रिहल्सल किया। जिसमें श्रीलंका की टीम ने बाजी मारी। वहीं अब दोनों टीमें फाइनल में एशिया कप के लिए एक-दूसरे से भिडेगी। दोनों ही टीमों के पास हुनरबल गेंदबाज है। वहीं अगर बेटिंग की बात करें तो बल्लेबाजों में ऐसी क्षमता है कि एक ओवर में खेम का पांसा पलट सकते है। वहीं 2022 में श्रीलंका कुछ समय तक श्रीलंका की टीम कुछ अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही थी लेकिन एशिया कप से टीम ने शानदार वापसी की है। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : CISF Sarkari Naukri 2022 : 12 वीं पास के लिए CISF में इन पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें आवेदन करने की प्रक्रिया 

Asia Cup 2022 : वहीं इस मैच में एक अजीबो गरीब वाकया देखने को मिला, जहां पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को बताना पड़ा कि ‘कप्तान मैं हूं।  यह पूरा मामला कैमरे में कैद हो गया।  जिसका वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है।  दरअसल, श्रीलंका की पारी के दौरान 16वें ओवर में यह वाकया हुआ जब तेज गेंदबाज हसन अली के ओवर की दूसरी बॉल पर दासुन सनाका ने स्कूप शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन बॉल विकेटकीपर रिजवान के हाथों में गई।  यहां रिजवान को लगा कि बल्ले का किनारा लगकर बॉल आई और सनाका कैच आउट हैं।  रिजवान ने अपील की, लेकिन फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने नॉटआउट करार दिया।  यहां से रिजवान ने DRS लेने का इशारा किया।  इस पर अंपायर ने भी इसको मान लिया और DRS भी दे दिया।  बाबर से पूछे बिना DRS देने पर वह नाराज हो गए और कहा ‘कप्तान तो मैं हूं।  बाबर का यह रिकएक्शन कैमरे में कैद हो गया और अब यह काफी वायरल भी हो रहा है।

 

read more : Gas Prices 2022 : मोदी सरकार उठाएगी बड़ा कदम, महंगी गैस कीमतों से जल्द मिलेगी राहत 

 फाइनल में भिड़ेंगे श्रीलंका-पाकिस्तान

Asia Cup 2022 : गौरतलब है कि श्रीलंकाई टीम ने एशिया कप सुपर 4 के अंतिम मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा कर लगाताक चौथी जीत दर्ज की।  टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका ने पाकिस्तान की टीम को महज 121 रन पर ढेर कर दिया।  जवाब में श्रीलंका की टीम ने 5 विकेट पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।  इसी के साथ श्रीलंका टूर्नामेंट की टॉप टीम के रूप में फाइनल में प्रवेश किया।  वहीं पाकिस्तान भी दूसरे स्थान के साथ फाइनल में जगह बनाई है।  अब दोनों टीमें 11 सितंबर को दुबई में एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेलेंगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years