CM Bhupesh With IBC24: मतदान ख़त्म होने बाद भूपेश बघेल ने की IBC24 से बात.. फिर से CM बनने के सवाल पर कहा “मेरे नेतृत्व में..
सीएम ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रहे है। सीएम ने कहा कि रमन सिंह हारेंगे तो देखेंगे उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलेगी? कांग्रेस जीती तो मुख्यमंत्री कौन होंगे के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा इस बार उन्हें सामने रखकर चुनाव लड़ा गया।
CM Bhupesh With IBC24
रायपुर: छत्तीसगढ़ में आज दूसरे और आखिरी चरण का मतदान शाम 5 बजे संपन्न हो गयाहै। पहले चरण की वोटिंग के बाद प्रदेश के शेष बचे 70 सीटों के लिए सुबह से वोटिंग जारी थी जो शाम पांच बजे आकर थमी। कुछ जगहों पर विवाद की स्थिति जरूर देखें को मिली लेकिन मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से चलती रही।
वही इस प्रक्रिया के संपन्न होने के बाद प्रदेश के मुखया सीएम बघेल ने आईबीसी24 से एक्सक्लूसिव बातचीत की है। उन्होंने डॉ रमन सिंह को लेकर भी प्रतिक्रिया दी तो खुद के नई भूमिका को लेकर भी चर्चा की।
सीएम ने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कांग्रेस की सरकार बनने जा रहे है। सीएम ने कहा कि रमन सिंह हारेंगे तो देखेंगे उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलेगी? कांग्रेस जीती तो मुख्यमंत्री कौन होंगे के सवाल पर भूपेश बघेल ने कहा इस बार उन्हें सामने रखकर चुनाव लड़ा गया। पार्टी ने मेरे नेतृत्व में चुनाव लड़ने का फैसला किया। आगे का फैसला हाईकमान और विधायक करेंगे।
सीएम भूपेश बघेल EXCLUSIVE
#ChhattisgarhElection2023 #ElectionWithIBC24 #चुनाव_मतलब_IBC24 #SarkarOnIBC24 @bhupeshbaghel @INCChhattisgarh https://t.co/S9VHcknGYc
— IBC24 News (@IBC24News) November 17, 2023

Facebook



