छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, जिला छोड़कर सीएम से मिलने नहीं आएं अधिकारी, जानें वजह |

छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, जिला छोड़कर सीएम से मिलने नहीं आएं अधिकारी, जानें वजह

मुख्य सचिव ने सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश का हवाला दिया है। मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में बहुत काम है ऐसे में अधिकारी जिला न छोड़ें। मुलाकात के लिए सीएम बाद में समय देंगे।

Edited By :   Modified Date:  December 16, 2023 / 05:19 PM IST, Published Date : December 16, 2023/5:17 pm IST

Chief Secretary of Chhattisgarh gave instructions: रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अधिकारी जिला छोड़कर सीएम से मिलने नहीं आएं। मुख्य सचिव ने सीएम विष्णुदेव साय के निर्देश का हवाला दिया है। मुख्य सचिव ने कहा कि जिलों में बहुत काम है ऐसे में अधिकारी जिला न छोड़ें। मुलाकात के लिए सीएम बाद में समय देंगे।

read more: PM Modi Live: पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर की विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत, लाभार्थियों से की बातचीत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त सीएम विष्णुदेव साय हाल ही में मंत्रालय का कार्यभार संभाला है। ऐसे में मुलाकात के लिए जहां विभिन्न समाजों के लोग समय निकाल रहे हैं, वहीं जिले के अधिकारी भी सीएम से मिलने के लिए राजधानी पहुंच रहे हैं। ऐसे में मुख्यसचिव ने सीएम के निर्देश का हवाला देकर अधिकारियों के जिला छोड़ने पर ही रोक लगा दिया है।

read more: होंडा एलिवेट ने 20,000 वाहन बिक्री का आंकड़ा पार किया