Chunavi chaupal in Sonkatch: सोनकच्छ की अनदेखी क्या शिवराज सरकार को पड़ेगी भारी या फिर मतदाता चाह रहे डबल इंजन की सरकार?

Chunavi chaupal in Sonkatch: सोनकच्छ की अनदेखी क्या शिवराज सरकार को पड़ेगी भारी या फिर मतदाता चाह रहे डबल इंजन की सरकार?

Chunavi chaupal in Sonkatch

Modified Date: March 4, 2023 / 07:27 pm IST
Published Date: March 4, 2023 7:25 pm IST

Chunavi chaupal in Sonkatch: मध्यप्रदेश के देवास जिले के सोनकच्छ जिले में चुनावी चौपाल सज चुकी हैं। आज हम जानेंगे की सोनकच्छ को लेकर नेताओ ने कितने वादे किये थे और उन वादों को पूरा करने में वो किस हद तक खरे उतरे हैं। हमारे रिपोर्टर ने सोनकच्छ पहुंचकर वहां के मतदाताओं से सीधी चर्चा की और जानने का प्रयास किया की आने वाले चुनाव को लेकर उनका क्या मत हैं।

Chunavi chaupal in bhadner : भांडेर विधानसभा में बिजली की समस्या क्या करेगी BJP की बत्ती गुल या फिर कांग्रेस करेगी विकास के अँधेरे को दूर?

सोनकच्छ में मतदाताओं की संख्या 20 लाख 25 हजार हैं। कांग्रेस के दिग्गज नेता सज्जन सिंह वर्तमान से इस सीट से विधायक हैं। हालांकि प्रदेश में भाजपा की सरकार हैं बावजूद शिवराज सिंह की सरकार इस क्षेत्र में विकास और जनकल्याण के कार्यों को लेकर उदासीन बनी हुई है। क्षेत्र के युवाओं का कहना हैं की यहाँ बेरोजगारी की स्थिति भयावह हैं। कल-कारखाने और फैक्ट्री नहीं होने से शिक्षित युवा भी छोटे-मोटे व्यवसाय कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं। कई युवा अपने सपनों को लेकर पहले ही महानगरों की तरफ पलायन कर चुके हैं।

 ⁠

Chunavi chaupal in Sonkatch: इस क्षेत्र में सत्ताधारी दल भाजपा को लेकर मतदाताओं में खासी नाराजगी हैं। वे यहाँ के रुके हुए विकास और बुनियादी सुविधाओं की कमी के लिए सीधे तौर पर मौजूदा सरकार को दोषी मानते हैं। बात करें तो सोनकच्छ में स्वास्थ्य सुविधा तो इस सेवा क्षेत्र में भी हालात लचर हैं। मामूली इलाज के लिए मरीजों को बड़े शहरो का रुख करना पड़ता हैं। यहाँ बड़े अस्पतालों के साथ ही बड़े शिक्षण संस्थान की भी कमी हैं। ऐसे में मतदाता का मत अब डबल इंजन की सरकार की तरफ नजर आ रहा हैं। उनका मानना हैं की सरकार में क्षेत्र का सही प्रतिनिधित्व नहीं मिल पाना और दलगत राजनीति क्षेत्र के विकास में बड़ी बाधा बनी हुई है। बहरहाल यह तो थी विकास की बात, अब हम नजर डाल लेते हैं सोनकच्छ में हुए अब तक के चुनाव और उनके परिणामों पर।

स्कूल फीस जमा नहीं कर पाया टेम्पो ड्राइवर पिता, बेटी ने फांसी लगाकर दें दी जान, परीक्षा से हटा दिया था नाम

2018 विधानसभा चुनाव परिणाम

सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस 86,396 49%
राजेंद्र वर्मा भाजपा 76,578 43%

2013 विधानसभा चुनाव परिणाम
राजेंद्र फूलचंद्र वर्मा भाजपा 72,644 46%
अर्जुन वर्मा कांग्रेस 70,764 45%

2008 विधानसभा चुनाव परिणाम

सजानसिंह वर्मा कांग्रेस 54,787 43%
फूल चंद वर्मा भाजपा 54,596 43%

2003 विधानसभा चुनाव परिणाम

सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस 53,706 49%
पन्नालाल भाजपा 48,317 45%

1998 विधानसभा चुनाव परिणाम

सजानसिंह वर्मा कांग्रेस 57,137 62%
वर्मा सुरेंद्र भाजपा 34,282 37%

1993 विधानसभा चुनाव परिणाम

सुरेंद्र वर्मा भाजपा 39,027 49%
सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस 38,904 48%

1990 विधानसभा चुनाव परिणाम

जगन्नाथ यादव जेडी 18,451 39%

हरि प्रसाद शुक्ला कांग्रेस 18,265 39%

1985 विधानसभा चुनाव परिणाम

सज्जन सिंह वर्मा कांग्रेस 29,193 50%
सूरजमल बंकर भाजपा 26,973 46%

1980 विधानसभा चुनाव परिणाम

बापूलाल किशन कांग्रेस 21,468 46%
सूरजमल बुनकर भाजपा 20,532 44%

1977 विधानसभा चुनाव परिणाम

प्रकाश यादव जेएनपी 19,017 57%
हरि प्रसाद शुक्ला कांग्रेस 12,495 38%

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown