sachin pilot new direction to the party by campaigning in Gujarat elections

स्टार प्रचारक बनेंगे सचिन पायलट, गुजरात चुनाव में प्रचार करके पार्टी को देंगे नई दिशा, जानें पूरा शेड्यूल

Sachin Pilot will campaign in Gujarat : कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारक का जिम्मा सौंपा है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:55 PM IST, Published Date : October 29, 2022/1:17 pm IST

Sachin Pilot will campaign in Gujarat : नई दिल्ली – गुजरात में विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पार्टियां जोरसोर से प्रचार-प्रसार कर रही है। अगर देखा जाए तो भाजपा-कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी में पूरी जोरआजमाइस में लगी है। वहीं भाजपा की ओर से भी कोई कमी नहीं है। कांग्रेस पार्टी में प्रचार का जिम्मा दूसरे प्रदेशों के नेताओं को सौंपा गया हैं। इस बार आम आदमी पार्टी के चुनावी मैदान में उतरने पर कांग्रेस-भाजपा दोनों के उम्मीदवारों पर मतों का प्रभाव पड सकता हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं, अफ्रीका के साथ यह टीम दे सकती है दखल, करनी होगी ऐसी तैयारी 

पायलट को स्टार प्रचारक का जिम्मा

Sachin Pilot will campaign in Gujarat : कांग्रेस आलाकमान ने राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को गुजरात चुनाव में स्टार प्रचारक का जिम्मा सौंपा है। पायलट गहलोत के गुजरात दौरे से लौटते ही 31 अक्टूबर को गुजरात के चुनावी दौरे पर होंगे। पायलट यहां एक के बाद एक कुल 4 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके उपरांत वो परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे। कार्यक्रम के मुताबिक सचिन पायलट 31 अक्टूबर को गुजरात के खेड़ा के फगवल में सुबह 10:30 बजे पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद परिवर्तन संकल्प यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद राजकोट के वीरपुर में 11:30 बजे उनके स्वागत में कार्यक्रम रखा गया है। जहां से पायलट गुजरात के माही सागर जिले के लोनावाला में 12:15 बजे व संतरामपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे।सचिन पायलट की चौथी व आखिरी जनसभा दाहोद में शाम 4:15 बजे होगी।

read more: युवक ने किन्नरों के साथ कर दी ऐसी हरकत, बीच सड़क पर हुई जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल 

पायलट को हिमाचल चुनाव में पर्यवेक्षक भी बनाया

Sachin Pilot will campaign in Gujarat : बता दें, कांग्रेस आलाकमान ने सचिन पायलट को हिमाचल चुनाव में पर्यवेक्षक बना रखा है। लेकिन पार्टी अब सचिन पायलच की गुजरात चुनाव में भी सेवाएं लेगी। सीएम गहलोत वरिष्ठ पर्यवेक्षक  के तौर पर 28 से 31 अक्टूबर तक अपने 4 दिवसीय गुजरात दौरे के दौरान जहां 6 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम आखिरी दिन 31 अक्टूबर को बनासकांठा में कांग्रेस की परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने के बाद जयपुर लौट आएंगे। सीएम गहलोत इस समय गुजारात में कांग्रेस के पक्ष में जमकर प्रचार कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस आलाकमान ने सीएम अशोक गहलोत को गुजरात चुनाव में वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया है।

read more : क्या पाकिस्तान में बंद होने वाली है ट्रेनें? अंधकार में डूब रहा देश, शहबाज सरकार ने झोली फैलाकर इस देश से लगाई मदद की गुहार 

Sachin Pilot will campaign in Gujarat : कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सीएम गहलोत के साथ-साथ सचिन पायलट को भी गुजरात चुनाव में उतारकर साफ संकेत दिया है कि गुजरात चुनाव उनके लिए अहम है। गुजरात चुनाव की कमान एक तरह से राजस्थान के नेताओं के हाथ में रहेगी। सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ-साथ गहलोत के मंत्रियों को भी गुजरात चुनाव में लगाया गया है। सीएम अशोक गहलोत के कहने पर ही रघु शर्मा को गुजरात का प्रभारी बनाया गया। विपक्षी बीजेपी ने भी गुजरात चुनाव में राजस्थान के नेताओं पर ही भरोसा जताया है। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल और कैलाश चौधरी समेत बीजेपी के करीब 108 नेता गुजरात चुनाव में लगाए गए है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें