क्या पाकिस्तान में बंद होने वाली है ट्रेनें? अंधकार में डूब रहा देश, शहबाज सरकार ने झोली फैलाकर इस देश से लगाई मदद की गुहार

Pakistan appeals to China for help : पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक और आर्थिक संकट के बादल छाए हुए है। इमरान खान की सरकार जानें के बाद शहबाज शरीफ की सरकार तंगी से जूझने पर मजबूर है।

क्या पाकिस्तान में बंद होने वाली है ट्रेनें? अंधकार में डूब रहा देश, शहबाज सरकार ने झोली फैलाकर इस देश से लगाई मदद की गुहार

Pakistan appeals to China for help

Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 pm IST
Published Date: October 29, 2022 12:02 pm IST

Pakistan appeals to China for help : इस्लामाबाद – पाकिस्तान में इस समय राजनीतिक और आर्थिक संकट के बादल छाए हुए है। इमरान खान की सरकार जानें के बाद शहबाज शरीफ की सरकार तंगी से जूझने पर मजबूर है। पहले देश में बाढ के हालातों ने चिंता बढाई उसके बाद राजनीतिक परेशानियों में इजाफा होता गया। पाकिस्तान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच शहबाज शरीफ सरकार ने चीन से अरबों डॉलर की मदद के लिए गुहार लगाई है। शहबाज सरकार का कहना है कि अगर सीपीईसी परियोजना से संबंधित 5 प्रॉजेक्‍ट को तेजी से पूरा नहीं किया गया तो एक साल के अंदर पाकिस्‍तान में रेल व्‍यवस्‍था ढह जाएगी। साथ ही 3100 मेगावाट की बिजली परियोजना को बड़ा नुकसान होगा और देश में पॉवर संकट गहरा जाएगा। पाकिस्‍तान ने जिन 5 चीनी परियोजनाओं को लेकर चेतावनी दी है, वे 18.5 अरब डॉलर की हैं। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Home Minister : प्रदेश के गृहमंत्री का बयान, कहा- गुड्डा के लिए बड़ा गड्ढा खोद दफन कर देंगे 

अरबों डॉलर की सीपीईसी परियोजना

Pakistan appeals to China for help : पाकिस्‍तान में चल रही अरबों डॉलर की सीपीईसी परियोजना आगे नहीं बढ़ पा रही है जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा हुआ है। चीन पाकिस्‍तान में इमरान खान के राजनीतिक संकट को देखते हुए और ज्‍यादा निवेश से परहेज कर रहा है। साथ ही चीन ने बलूचों के हमले से निपटने के लिए अपनी ‘सेना’ को तैनात करने की भी शर्त रखी है। वहीं इस पूरे विवाद को अब सुलझाने के लिए शहबाज शरीफ चीन की यात्रा पर जाने वाले हैं।

 ⁠

read more : T20 World Cup 2022 : टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना आसान नहीं, अफ्रीका के साथ यह टीम दे सकती है दखल, करनी होगी ऐसी तैयारी 

रेल नेटवर्क होगा ध्‍वस्‍त

Pakistan appeals to China for help : पाकिस्‍तान की ओर से योजना और विकास मंत्री अहसान इकबाल ने एक बैठक के दौरान यह गुहार चीन की सरकार से लगाई। चीन-पाकिस्‍तान आर्थिक कॉरिडोर की बैठक में कोई नया ऐलान नहीं किया गया। पाकिस्‍तान इस बात से नाराज है कि 8 साल पहले तय हुई योजनाओं को पूरा करने में लगातार देरी हो रही है। पाकिस्‍तान ने चीन से गुहार लगाई है कि वह 10 अरब डॉलर की लागत वाली मेनलाइन-1 समेत रेल और ऊर्जा से जुड़ी 5 परियोजनाओं पर प्राथमिकता के साथ विचार करे।

read more : प्रदेश के गृहमंत्री ने दी दिग्विजय और कमलनाथ को सलाह, गुजरात में पार्टी का प्रचार ना करें, आखिर क्यों कहा ऐसा, जानें… 

Pakistan appeals to China for help : एक पाकिस्‍तानी अधिकारी ने कहा कि ये परियोजनाएं दोनों ही तरफ से संकटों का सामना कर रही हैं। पाकिस्‍तानी मंत्री ने माना कि उनका देश चीन के विशेष आर्थिक क्षेत्र के अनुभवों का लाभ उठाने में फेल रहा है। शहबाज शरीफ दो दिन की यात्रा पर 1 नवंबर को चीन जाने वाले हैं। इकबाल ने कहा कि अगर रेल परियोजना को तत्‍काल शुरू नहीं किया गया तो एक साल के अंदर पाकिस्‍तान का मेन लाइन नेटवर्क ध्‍वस्‍त हो जाएगा।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years