Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस से आए 20 नेताओं को टिकट, 24 साल से एक भी मुस्लिम को BJP ने नहीं ​बनाया उम्मीदवार |

Gujarat Assembly Election 2022: कांग्रेस से आए 20 नेताओं को टिकट, 24 साल से एक भी मुस्लिम को BJP ने नहीं ​बनाया उम्मीदवार

मुस्लिम प्रत्याशी से फिर तौबा 182 में से 23 सीटों पर 30 सीटों पर मुस्लिम वोटों का दबदबा है समुदाय के 10 फ़ीसदी वोटर पर पार्टी ने 24 साल से मुस्लिम को टिकट नहीं दिया

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:19 PM IST, Published Date : November 11, 2022/4:13 pm IST

Gujarat Assembly Election 2022: अहमदाबाद। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने गुरुवार को पहली सूची जारी कर दी इसमें 182 सीटों में से 160 के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। 27 साल से काबिज भाजपा ने नए चेहरों पर दांव लगाने का फार्मूला कायम रखा है। इस बार 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया गया है, हालांकि 2017 के 50 फ़ीसदी चेहरों को घर बैठा कर मिशन 2022 के अवरोधों से पार पाने की कोशिश की गई है। 75 विधायकों को रिपीट भी किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री विजय रूपाणी नितिन पटेल समेत 6 बड़े नेताओं के लड़ने से इनकार करने के बीच पांच मंत्रियों के टिकट काटे गए हैं। सूत्रों के अनुसार प्रदर्शन तालिका में 80 फ़ीसदी से कम अंक लाने वाले 25 फ़ीसदी विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं।

सबसे ज्यादा 49 टिकट ओबीसी समुदाय के प्रत्याशियों को

Gujarat Assembly Election 2022: 160 प्रत्याशियों में से सबसे ज्यादा 49 टिकट ओबीसी समुदाय के प्रत्याशियों को दिए गए हैं। इसके बाद पाटीदार समुदाय का दबदबा काम आया है, इस समुदाय के 40 प्रत्याशी मैदान में होंगे। इनके अतिरिक्त 24 प्रत्याशी एसटी, 19 क्षत्रिय 13 एससी, 13 ब्राह्मण और 2 जैन समुदाय से हैं। 35 प्रत्याशियों की उम्र 50 वर्ष से कम है। पहली सूची में 14 महिलाओं को भी टिकट दिए गए हैं।

मोरबी हादसे में जान बचाने वाले कांतिलाल को मौका

मोरबी ब्रिज हादसे में लोगों को बचाने के लिए नदी में कूदने वाले कांतिलाल अमृतिया को मोरबी टिकट से मिला है मोरवी से टिकट मिला है विधायक रहे हैं मौजूदा मंत्री बृजेश मेरजा का टिकट कटा है

हार्दिक पटेल सहित कांग्रेस से आए 20 नेताओं को टिकट

दिलचस्प यह है कि कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले 20 नेताओं को टिकट दिया गया है। जिनमें पाटीदार आंदोलन का चेहरा रहे हार्दिक पटेल और छोटा उदेपुर क्षेत्र के दिग्गज आदिवासी मोहन सिंह राठवा के बेटे राजेंद्र राठौर शामिल हैं। हार्दिक विरमगाम सीट, सबसे कम उम्र 29 साल के भाजपा प्रत्याशी हैं।

एक भी मुस्लिम को नहीं दिया टिकट

मुस्लिम प्रत्याशी से फिर तौबा 182 में से 23 सीटों पर 30 सीटों पर मुस्लिम वोटों का दबदबा है समुदाय के 10 फ़ीसदी वोटर पर पार्टी ने 24 साल से मुस्लिम को टिकट नहीं दिया

जडेजा की पत्नी रीवाबा को भी टिकट

चौंकाने वाला दूसरा नाम क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा का है। वह जामनगर उत्तर से लड़ेंगी, वे मैकेनिकल इंजीनियर हैं और राज परिवार से नाता रखती हैं। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोडिया से लड़ेंगे, उनके सामने कांग्रेस से अमीबेन याग्निक हैं भाजपा में आए ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर का नाम पहली सूची में नहीं है।

हर चुनाव में काटे गए विधायकों के टिकट

2007 18 विधायकों के टिकट काटे 127 सीटें जीती 2012 एक तिहाई से ज्यादा विधायक बाहर 116 सीटों के साथ सत्ता में वापसी की 2017 30 फ़ीसदी मौजूदा विधायक बदले 99 सीटों के साथ सरकार की वापसी 2022 38 मौजूदा विधायकों के टिकट काटे परिणाम से

सबसे अधिक 34 प्रत्याशी ग्रेजुएट, 5 डॉक्टर और 4 पीएचडी धारक

घोषित प्रत्याशियों में 5 डॉक्टर और 4 पीएचडी धारक हैं सबसे अधिक 34 प्रत्याशी ग्रेजुएट हैं 12वीं पास 20 से 10 वीं पास 27 प्रत्याशी हैं एक प्रत्याशी चौथी और दो आठवीं पास हैं। पेशेवर पृष्ठभूमि देखें तो 56 प्रत्याशी कारोबारी, 48 किसान हैं, 10 सामाजिक कार्यकर्ता 6 बिल्डर 5 गृहणी और एक रिटायर्ड आईपीएस अफसर हैं।

read more: Gujarat assembly election 2022: इस फार्मूले से हर बार जीत रही बीजेपी! 4 दशक में काटे गए इतने विधायक-मंत्रियों के​ ​टिकट…IBC Pedia

read more: Government holidays in chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 2023 में 91 दिन रहेंगी सरकारी छुट्टियां, 17 सार्वजनिक, 25 सामान्य , 49 ऐच्छिक अवकाश घोषित

read more: Gujarat Assembly Election 2022: मोरबी हादसे में लोगों की जान बचाने वाले को BJP ने दिया टिकट, मौजूदा मंत्री का टिकट कटा