Uma Bharti On Reservation: SC-ST आरक्षण को खत्म करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने दिया बड़ा बयान, कह दी ऐसी बात
Uma Bharti On Reservation कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता, OBC को सरकारी नौकरी में 27% आरक्षण मिलना चाहिए
Uma Bharti On Reservation
Uma Bharti On Reservation: भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामाजिक समरसता गौ रक्षा संकल्प कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने पत्रकारों के बात करते समय बड़ा बयान दिया है। उमा भारती ने कहा कि कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता।
Uma Bharti On Reservation: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने OBC आरक्षण को लेकर कहा कि OBC को सरकारी नौकरी में 27% आरक्षण मिलना चाहिए। एससी, एसटी के लोग चाहेंगे तो आरक्षण खत्म होगा। गरीब सवर्ण को भी 10% आरक्षण मिलना चाहिए। पिछड़ी जाति की महिलाओं को आरक्षण दिए बिना बिल लागू नहीं हो सकता है।
ये भी पढ़ें- October Festival List 2023: इस महीने पड़ेगा सूर्य ग्रहण, देखें अक्टूबर में पड़ने वाले व्रत-त्योहार की लिस्ट
ये भी पढ़ें- Ragini Nayak PC: कांग्रेस ने सिलेंडर को दी श्रद्धांजलि, कहा- पहले जेब काटते हैं फिर खैरात बांटते हैं

Facebook



