MP Assembly Election 2023: एमपी में 17 नवंबर को आएगा “बदलाव का सैलाब”, कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा
Vivek Tankha Tweet रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 17 नवंबर की तारीख मध्य प्रदेश में "बदलाव का सैलाब" लाने वाला दिन होगा
Vivek Tankha Tweet
Vivek Tankha Tweet: भोपाल। मध्य प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान हो गया है। एमपी में चुनाव तारीख पर कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 17 नवंबर की तारीख मध्य प्रदेश में “बदलाव का सैलाब” लाने वाला दिन होगा। साढ़े 18 साल से भाजपा और शिवराज सरकार के कुशासन और कुकर्मों, लूट, घोटालों, भ्रष्टाचार और चौतरफा अत्याचार से भरे “जंगलराज” के खिलाफ मध्य प्रदेश के “जोश और आक्रोश” के इज़हार का दिन होगा।
Vivek Tankha Tweet: गरीबों, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों, किसानों और नौजवानों को इंसाफ़ की राह दिखाने वाला दिन होगा। मध्य प्रदेश की बेटियों को सुरक्षा और भरोसा दिलाने वाला दिन होगा। झूठ का अंत और सच की जीत का दिन होगा। कांग्रेस के “हाथ” को हर वचन पूरा करने की ताकत देने का दिन होगा। मध्य प्रदेश की खुशहाली, तरक्की और समृद्धि के संकल्प का दिन होगा। तैयार है मध्य प्रदेश, आ रही है कांग्रेस।
ये भी पढ़ें- MP Assembly Election 2023: “कांग्रेस की लीगल टीम रखेगी आचार संहिता उल्लंघन पर पैनी नज़र” जानें किसने दिया ये बड़ा बयान
ये भी पढ़ें- #चुनाव_मतलब_IBC24: बज गया बिगुल, इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पांचों राज्यों का चुनावी शेड्यूल, देखें…


Facebook



