Pipariya Assembly Election 2023: कौन है पिपरिया से कांग्रेस के उम्मीदवार? जानें आखिर क्यों पार्टी ने बदल दिया अपना प्रत्याशी

Pipariya Assembly Election 2023 पिपरिया में कांग्रेस ने बदला टिकट, गुरुचरण खरे की जगह वीरेंद्र बेलवंशी को दिया टिकट

  •  
  • Publish Date - October 25, 2023 / 03:00 PM IST,
    Updated On - October 25, 2023 / 03:02 PM IST

Pipariya Assembly Election 2023: पिपरिया। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को अब चंद दिनों का समय बाकि है। इससे पहले पार्टियों ने विधानसभा सीटों पर एक-दो सीट छोड़कर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। लेकिन कई सीटों पर बींजपी-कांग्रेस को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। जिन सीटों पर ज्यादा विरोध है वहां कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार बदल दिए है।

Pipariya Assembly Election 2023: उम्मीदवारों के टिकट देने के बाद कई सीटों पर कैंडिडेट्स का भारी विरोध हो रहा है। इसी विरोध को शांत करने के लिए पार्टी ने आज आखिरकार 4 विधासनभा सीटों पर अपने प्रत्याशी बदल दिये हैं। बीते दिन दिल्ली में आलाकमान की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। जिसकी औपचारिक घोषणा आज की गई है। नर्मदापुरम जिले की पिपरिया विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने गुरुचरण खरे की जगह पर वीरेंद्र बेलवंशी को अपना नया बनाया प्रत्याशी बनाया है।

कौन हैं वीरेंद्र बेलवंशी?

Pipariya Assembly Election 2023: वीरेंद्र रघुवंशी को कांग्रेस पार्टी ने स्थानीयता के नाते अपना प्रत्याशी बनाया है। क्योंकि पिपरिया सीट पर लंबे समय से स्थानीय प्रत्याशी की मांग की जा रही है। यहां से मौजूदा विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने कांग्रेस के हरीश बेमन को 18 हजार वोटों के मार्जिन से हराया था। ठाकुरदास नागवंशी 3 बार से यहां से लगातार जीतते आ रहे हैं। यही कारण है कि कांग्रेस इस सीट पर कोई भी जोखिम लेना नहीं चाहती है।

Pipariya Assembly Election 2023: स्थानीय प्रत्याशी की मांग और पूर्व प्रत्याशी के विरोध के कारण कांग्रेस ने यहां से वीरेद्र बेलवंशी को टिकट दिया है। वीरेंद्र बनखेड़ी के दो बार जनपद सदस्य, एक बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके हैं। इनकी मां कृषि मंडी अध्यक्ष भी रह चुकी है। इसके अलावा कांग्रेस सेवादल में खासे सक्रिय नजर आते हैं।

Pipariya Assembly Election 2023: इस सीट पर कांग्रेस ने गुरुचरण खरे को उम्मीदवार घोषित किया था। उन्हें प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से ही 12 स्थानीय दावेदार विरोध कर रहे हैं। गुरुचरण छिंदवाड़ा के रहने वाले हैं, इसी को मुद्दा बनाकर उनका विरोध किया जा रहा था। ऐसे में कांग्रेस ने यहां उम्मीदवार बदलकर पूर्व जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र बेलवंशी को टिकट दिया है।

ये भी पढ़ें- Damoh News: कहीं हुआ पथराव तो कहीं चले लाठी डंडे और तलवार! दो युवक गंभीर रूप से घायल, सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस की बड़ी लापरवाही..

ये भी पढ़ें- Sumavali Assembly Election 2023: कांग्रेस ने इस विधानसभा के प्रत्याशी का किया बदलाव, उतारे गए दिग्गज नेता का विरोध हुआ शुरू

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक