जल्द ही लॉन्च होगी 7 सीटर वाली ये जबरदस्त कार, कम दाम में मिलेंगे शानदार फीचर्स, जानें डेट…
7 seater Toyota Innova Highcross to be launched soon कंपनी ने यह भी बताया कि यह ब्रांड की सबसे महंगी कार होगी।
7 seater Toyota Innova Highcross to be launched soon
7 seater Toyota Innova Highcross to be launched soon: मारुति सुजुकी ने बुधवार को आधिकारिक तौर पर पुष्टि की कि वह अगले दो महीनों में भारतीय कार बाजार में टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस की तरह तीन-पंक्ति वाली 7 या 8 सीटर कार लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने यह भी बताया कि यह ब्रांड की सबसे महंगी कार होगी। कंपनी अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए अब तेजी से यूटिलिटी व्हीकल पर दांव लगा रही है।
ये दो मॉडल भी हो चुकी है लॉन्च
मारुति सुजुकी और टोयोटा के बीच एक समझौता है और दोनों ने मिलकर इंडिया में हाल ही में कुछ मॉडल लॉन्च किए हैं। इसमें सबसे हालिया ग्रैंड विटारा और अर्बन क्रूजर हाइराइडर शामिल हैं। यह दोनों 5 सीटर एसयूवी बिलकुल एक जैसी हैं, सिर्फ ब्रांडिंग का फर्क है।
इन दोनों मिड-साइज एसयूवी का निर्माण टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट में किया जा रहा है। पहले दोनों कंपनियां बलेनो-ग्लैंजा और ब्रेजा और अर्बन क्रूजर जैसे मॉडल भी लॉन्च कर चुकी हैं।
कार की प्रीमियम है काफी शानदार
7 seater Toyota Innova Highcross to be launched soon: मारुति सुजुकी इंडिया के प्रेसिडेंट आरसी भार्गव ने पुष्टि की कि नया थ्री-रो मॉडल बिक्री के मामले में ज्यादा ऊपर नहीं जाएगा, क्योंकि यह एक बहुत ही प्रीमियम मॉडल होगा। उम्मीद है कि हर साल इसकी 10,000 यूनिट से कम की बिक्री होगी।
उन्होंने कहा, “यह मजबूत हाइब्रिड तकनीक वाला वाहन होगा। इसे अगले दो महीनों में लॉन्च किया जाएगा।” जानकारों का मानना है कि इस सेगमेंट में उतरने के बाद मारुति को काफी फायदा हो सकता है, क्योंकि थोड़े कम दाम में एक जैसा मॉडल मिलेगा वहीं टोयोटा इनोवा के कुछ मॉडल की वेटिंग 1 साल तक है।

Facebook



