CM Vishnudeo Sai News: सीएम साय ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि, कहा – व्यर्थ नहीं जाएगा शहीद जवानों का सर्वोच्च बलिदान

CM Vishnudeo Sai News: सीएम साय ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए CRPF जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

CM Vishnudeo Sai News: सीएम साय ने नक्सल मुठभेड़ में शहीद जवान मेहुल भाई को दी श्रद्धांजलि, कहा – व्यर्थ नहीं जाएगा शहीद जवानों का सर्वोच्च बलिदान

CM Vishnudeo Sai News/ Image Credit: CG DPR

Modified Date: May 23, 2025 / 04:24 pm IST
Published Date: May 23, 2025 1:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सीएम साय ने बीजापुर नक्सली मुठभेड़ में शहीद हुए CRPF जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
  • सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह राज्य रवानगी से पूर्व अंतिम विदाई दी।
  • मुख्यमंत्री साय इस मौके पर शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।

रायपुर: CM Vishnudeo Sai News: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने बीजापुर जिले के उसूर क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान अदम्य साहस का परिचय देते हुए शहीद सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई नंदलाल को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह राज्य रवानगी से पूर्व अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री आज माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित किए और उन्हें नमन किया।

यह भी पढ़ें: One Big Beautiful Bill Act: अमेरिका पर बढ़ेगा कर्ज, 830000 नौकरियों पर संकट! उलटा पड़ सकता है डोनाल्ड ट्रंप का ये नया विधेयक, जानिए पूरा सच!

Image Credit: CG DPR

Image Credit: CG DPR

 ⁠

व्यर्थ नहीं जाएगी जवानों की शहादत: सीएम साय

CM Vishnudeo Sai News:  मुख्यमंत्री साय इस मौके पर शहीद के परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और ईश्वर से उन्हें इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद मेहुल भाई की वीरता और देशभक्ति हमेशा याद रखी जाएगी। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि पिछले एक वर्ष से नक्सल विरोधी अभियान तेज हुई है और हमारे जवानों ने नक्सलवाद से डटकर मुकाबला कर बड़ी सफलताएं हासिल की है। उन्होंने कहा कि मार्च 2026 तक नक्सलवाद के समूल नाश का अपना संकल्प हम पूरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। सरकार शहीद परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें हर संभव सहयोग करेगी। कांस्टेबल सोलंकी मेहुल भाई का बलिदान वीरता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की सर्वोच्च परंपरा को दर्शाता है।

इस अवसर पर प्रदेश के गृह मंत्री विजय शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, विधायक पुरन्दर मिश्रा, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं नागरिकगण उपस्थित थे।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.