कम बजट में सबसे सस्ती बाइक.. 83 किमी/लीटर.. भरोसेमंद के साथ मजबूती बेजोड़

Affordable bike in a low budget.. 83 kmpl.. Reliable with unmatched strength

  •  
  • Publish Date - December 12, 2021 / 01:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नई दिल्ली। कम बजट में दमदार माइलेज वाली बाइक खरीदना चाहते हैं तो ये खबर सिर्फ आपके काम की है। भारत की चहेती दो-पहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प भारत में छोटे बजट वाली कई मोटरसाइकिलें बेच रही है जिनमें सबसे सस्ती बाइक है हीरो HF डीलक्स।

पढ़ें- देश में कोरोना के 7,774 नए केस, एक्टिव मरीजों की संख्या 93,277 हुई, 560 दिनों में सबसे कम

बिक्री के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी दो-पहिया निर्माता हीरो ने इस मोटरसाइकिल को पूरी तरह पैसा वसूल बनाया है और किफायती होने के साथ-साथ ये बाइक धाकड़ माइलेज भी देती है जो मिडिल क्लास के लिए सबसे अच्छा विकल्प बनती हैं।

पढ़ें- महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का ‘हल्ला बोल’, सोनिया गांधी के नेतृत्व में 26 दिग्गज जयपुर रवाना.. छत्तीसगढ़ से संसदीय सचिव विकास उपाध्याय भी शामिल 

हीरो मोटोकॉर्प ने HF डीलक्स के साथ BS6 मानकों वाला 97।2 सीसी एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। ये इंजन 8000 rpm पर 8।24 bhp ताकत और 5000 rpm पर 8।05 Nm पीक टॉर्क बनाता है। कंपनी ने बाइक के इंजन को 4-स्पीड ट्रांसमिशन दिया है।

पढ़ें- इस हॉट कपल ने शेयर किया बेडरुम VIDEO, लोग पूछने लगे- आखिर ये प्राइवेट मोमेंट शूट करता कौन है?

इस मोटरसाइकिल को एक लीटर पेट्रोल में 83 किमी तक चलाया जा सकता है। बता दें कि दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 52,700 रुपये है जो ऑल Fi-i3S के लिए 63,400 रुपये तक जाती है। बाइक के ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील मॉडल की कीमत 53,700 रुपये है।

पढ़ें- बेटा बन गया अंडर-19 टीम का कप्तान.. ‘यश’ को क्रिकेट सिखाने पिता ने छोड़ी थी नौकरी

बाइक के अगले पहिये को 130 मिमी ड्रम ब्रेक और पिछले पहिये में भी 130 मिमी ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ये ब्रेकिंग सिस्टम सीबीएस यानी कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आता है। तो अगर आप सस्ती और तगड़े माइलेज वाली बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए बेहतरीन विकल्प बनने वाली है।

पढ़ें- लोकवाणी की 24वीं कड़ी का प्रसारण, जानिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या बड़ी बातें कही..

सेल्फ स्टार्ट मॉडल की कीमत 61,900 रुपये है जो ब्लैक वेरिएंट मॉडल के लिए 62,500 रुपये हो जाती है। हीरो HF डीलक्स के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन मिला है, वहीं इसका पिछला हिस्सा रियर स्वंग आर्म के साथ 2-स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन के साथ आता है।