इस हॉट कपल ने शेयर किया बेडरुम VIDEO, लोग पूछने लगे- आखिर ये प्राइवेट मोमेंट शूट करता कौन है?
This hot couple shared the bedroom VIDEO, people started asking – after all who shoots this private moment?
मुंबई। ‘द कपिल शर्मा शो’ में रह चुकी रॉशेल राव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अक्सर अपने पति और एक्टर कीथ सीक्वेरा के साथ वह अपनी बोल्ड तस्वीरों के साथ वीडियो को शेर करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेडरूम से पति कीथ सीक्वेरा के साथ अपना एक ऐसा प्राइवेट वीडियो शेयर किया, जिसको देखने के बाद कुछ लोग उन्हें सलाह दे रहे हैं तो कोई उनके वीडियो को देख प्यार जता रहा हैं।
पढ़ें- बेटा बन गया अंडर-19 टीम का कप्तान.. ‘यश’ को क्रिकेट सिखाने पिता ने छोड़ी थी नौकरी
रॉशेल राव ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, वो रॉशेल और कीथ सीक्वेरा का बेडरूम वीडियो है। वीडियो में ‘चिंगारी’ अपने रियल पति के साथ बेड पर साथ लेटी हुई नजर आ रही हैं।
पढ़ें- मौसम हुआ सर्द.. और बढ़ेगी ठंड.. उत्तर से ठंडी हवाओं के आने का सिलसिला रहेगा जारी
कीथ जहां अपने फोन में कुछ देख रहे हैं तो वहीं रॉशेल लेटकर लैपटॉप पर कुछ काम कर रही हैं। वीडियो की शुरुआत में सबकुछ नॉर्मल लेकिन आखिर में सीन पलट जाता है।
पढ़ें- लोकवाणी की 24वीं कड़ी का प्रसारण, जानिए सीएम भूपेश बघेल ने क्या बड़ी बातें कही..
क्या दिया मैसेज
कीथ फोन को साइड में रखते हैं और फिर कीथ को Kiss करते हैं। इसके बाद रॉशेल भी अपना लेपटॉप बंद कर देते हैं। रॉशेल को किस करने के बाद कीथ पेट के बल लेट जाते हैं। जैसे ही वो पेट के बल लेटते हैं तो उनकी पीठ पर कुछ लिखा हुआ दिखाई देता है। कीथ की पीठ पर लिखा है- ‘इस वक्त को इस्तेमाल करो…’ रॉशेल भी अपना हाथ अपने माथे पर रखती हैं, जिसमें लिखा है- कनेक्ट।
वीडियो को एक्ट्रेस रॉशेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘सभी कपल जो इस वक्त बाहर हैं…आपके लिए एक खास मैसेज…’
View this post on Instagram

Facebook



