Hero Eddy ने पेश की इलेक्ट्रिक स्कूटर, लाइसेंस और पंजीकरण की नहीं होगी जरूरत.. जानिए इसके फीचर्स और कीमत

हीरो इलेक्ट्रिक ने नए मॉडल से पर्दा उठाया, अगली तिमाही में होगी पेशकश

  •  
  • Publish Date - March 1, 2022 / 12:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नई दिल्ली, एक मार्च (भाषा) हीरो इलेक्ट्रिक ने मंगलवार को घरेलू बाजार के लिए एक नए दोपहिया मॉडल हीरो एडी का अनावरण किया। कंपनी ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करना आसान है और यह कम दूरी की यात्रा के लिए आदर्श है।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

हीरो एडी फाइंड माई बाइक, बड़े बूट स्पेस और रिवर्स मोड जैसी सुविधाओं से लैस है।

पढ़ें- सभी भारतीय ‘हर हाल में आज ही छोड़ दें कीव’, 64 KM लंबा रूसी लश्कर बढ़ रहा आगे..कर सकता है बड़ी तबाही.. इंडियन एंबेसी की एडवाइजरी 

इलेक्ट्रिक स्कूटर की पेशकश दो रंगों – पीला और हल्का नीला, में की गई है और इसके लिए किसी लाइसेंस या पंजीकरण की जरूरत नहीं होगी। हीरो इलेक्ट्रिक इस गाड़ी को अगली तिमाही में पेश करने की योजना बना रही है।

पढ़ें- रूस को अलग-थलग करने की रणनीति, बैंकिंग से खेल संघ तक…‘वोदका’ पर भी लगा प्रतिबंध

हीरो इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक नवीन मुंजाल ने कहा, ‘‘हम हीरो में अपने आगामी उत्पाद हीरो एडी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं। कंपनी को विश्वास है कि हीरो एडी एक आदर्श वैकल्पिक गतिशीलता विकल्प बनेगी।’’

पढ़ें- पहले दिन ही छुट्टी से मार्च महीने का आगाज, कुल 13 दिन बैंक रहेंगे बंद.. छुट्टियों की लिस्ट देखकर घर से निकले बाहर