इस मोटरसाइकिल की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड, अक्टूबर माह में सबसे हुई सेल, कीमत 65 हजार से कम, 80Kmpl तक का माइलेज

This motorcycle sales broke the record, the best selling motorcycle in the month of October

  •  
  • Publish Date - November 21, 2021 / 01:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

best selling motorcycle in the month of October : नई दिल्ली। अक्टूबर में टॉप 10 टूव्हीलर्स की बिक्री में भले ही 16.78 फीसदी की गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन फिर भी 11 लाख से ज्यादा बाइक्स और स्कूटर खरीदे गए हैं।

पढ़ें- सीएम बघेल ने वरिष्ठ पत्रकार जयशंकर शर्मा ‘नीरव’ के निधन पर जताया शोक, श्रद्धांजलि अर्पित की

अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाले दोपहिया वाहन में एक बार फिर Hero Splendor ने बाजी मार ली है। अक्टूबर में इसकी 2,67,821 यूनिट्स बिकी हैं। कंपनी अपनी स्प्लेंडर बाइक को तीन मॉडल्स में लाती है, जो Splendor+, Splendor iSmart और Super Splendor हैं।

पढ़ें-  हाइवे पर नोटों से भरे ट्रक का खुल गया गेट, सड़कों पर बिछ गए करोड़ों रुपए, नजारा देख पागल हो गए लोग.. वीडियो वायरल 

कीमत की बात करें तो स्प्लेंडर+ की कीमत 64,850 रुपये, स्प्लेंडर आईस्मार्ट की कीमत 69,650 रुपये और सुपर स्प्लेंडर की कीमत 73,900 रुपये से (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम नई दिल्ली) शुरू होती हैं।

पढ़ें- Kamala Harris ने रचा इतिहास, अमेरिका की पहली महिला ‘राष्ट्रपति’ बनीं, 1 घंटे 25 मिनट तक संभाला पदभार 

लिस्ट में दूसरे नंबर पर Honda Activa स्कूटर रहा है, जिसकी अक्टूबर 2021 में 1,96,699 यूनिट्स बिक पाई हैं। वहीं, तीसरे और चौथे पायदान पर Hero HF Deluxe और Honda CB Shine बाइक्स रही हैं। इनकी क्रमश: 1,64,311 यूनिट्स और 1,13,554 यूनिट्स बिकी हैं। पांचवें पायदान पर Bajaj Pulsar मोटरसाइकिल रही, जिसकी अक्टूबर 2021 में 86,500 यूनिट्स बिकी हैं।

पढ़ें- रेड सिग्नल पर बाइक सवार कर रहा था गंदी हरकत, तभी पीछे से पहुंचा जवान और निकाल दी हेकड़ी.. वीडियो वायरल 

सबसे सस्ते मॉडल की बात करें तो Splendor+ में कंपनी 97.2cc इंजन देती है। यह इंजन 8.01PS की पावर और 8.05Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। ARAI के मुताबिक, स्प्लेंडर से आपको 80KMPL तक का माइलेज मिलता है। बाइक में i3s टेक्नोलॉजी मिलती है, जो 5 सेकेंड तक ट्रैफिक में खड़े रहने पर बाइक को ऑटोमैटिकली बंद कर देती है। इसमें ट्यूबलैस टायर्स दिए गए हैं।