सिर्फ 2 लाख रुपए देकर घर ले आएं Hyundai Creta, हर महीने बस चुकानी होगी इतनी EMI

Hyundai Creta down payment : आपको बताते हैं कि अगर इनके लिए दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट की जाए तो कितना लोन लेना होगा और कितनी EMI बनेगी।

  •  
  • Publish Date - May 8, 2023 / 02:24 PM IST,
    Updated On - May 8, 2023 / 02:24 PM IST

Hyundai Creta

नई दिल्ली : Hyundai Creta down payment : हुंडई क्रेटा का कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में राज है। यह अपने सेगमेंट की बादशाह है। इसके कुल दो दर्जन से भी ज्यादा वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसकी शुरुआती कीमत 10.84 लाख रुपये है, जो 19.13 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक जाती है। इसमें पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन ऑप्शन आते हैं। दोनों इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक, दोनों ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। इसका बेस वेरिएंट- E (पेट्रोल में) और सेकंड बेस वेरिएंट EX (पेट्रोल में) है। चलिए, आपको बताते हैं कि अगर इनके लिए दो लाख रुपये की डाउनपेमेंट की जाए तो कितना लोन लेना होगा और कितनी EMI बनेगी।

यह भी पढ़ें : Karnataka Assembly Election : कर्नाटक चुनाव में PM मोदी की तगड़ी Performance, की 18 जनसभाएं और 6 रोड शो 

Hyundai Creta E Manual Petrol

Hyundai Creta down payment :  हुंडई क्रेटा के बेस वेरिएंट- E (1.5-लीटर पेट्रोल 6-स्पीड-मैनुअल ट्रांसमिशन) की कीमत 10.84 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और ऑन-रोड कीमत करीब 12.57 लाख रुपये (दिल्ली में) है। अब अगर इसके लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट की जाए और बाकी रकम का फाइनैंस कराया जाए तो लगभग 10.57 लाख रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9 प्रतिशत ब्याज दर लगाएं और लोन की अवधि 5 साल के लिए रखें तो हर महीने करीब 21,942 रुपये की EMI बनेगी। इसपर कुल करीब 2.59 लाख रुपये ब्याज जाएगा।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस के 4 पार्षदों पर गिरी गाज! पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित, नगर पंचायत अध्यक्ष ने जीता विश्वास मत 

Hyundai Creta EX Manual Petrol

Hyundai Creta down payment :  हुंडई क्रेटा के सेकंड बेस वेरिएंट- EX (मैनुअल, पेट्रोल) की कीमत 11.78 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है और ऑन-रोड कीमत लगभग 13.64 लाख रुपये (दिल्ली में) है। अब अगर इसके लिए 2 लाख रुपये की डाउनपेमेंट की जाए और बाकी रकम फाइनैंस कराएं तो करीब 11.64 लाख रुपये का लोन लेना होगा। इसपर 9 प्रतिशत ब्याज दर लगाएं और 5 साल की अवधि चुनें तो लगभग 24,163 रुपये की EMI आएगी। इसपर कुल करीब 2.85 लाख रुपये का ब्याज देना होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें