Alto हो गई Wagonr के जैसी, मारुति ने बदला डिजाइन, जानिए क्या है नई कीमत
Alto becomes like Wagonr, Maruti changes design, know what's new price
New Gen Suzuki Alto नई दिल्ली। की तस्वीरें कुछ दिन पहले लीक हुई थी। इस कार का ग्लोबल लॉन्च जनवरी में होगा।सुजुकी अपने होम मार्केट में इस कार का नया मॉडल तैयार कर रही है. बता दें कि भारतीय बाजारों के लिए मारुति सुजुकी ऑल्टो 2022 भी मेकिंग में है। भारत और जापान में लांच होने वाली ऑल्टो के मॉडल एक-दूसरे से काफी अलग है। कुछ समय पहले इंटरनेट पर इस कार की तस्वीरें लीक हुई थी, जिसमें सामने आया था कि यह कार पहले से ज्यादा लंबी और टोल होने वाली है।
पढ़ें- रेलवे कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज, मिलेगा शानदार तोहफा.. देखिए सरकार का क्या है प्लान
यह कार ड्यूल टोन पेंट स्कीम के साथ आ सकती है। यह कार वाइट रुफ और ORVMs के साथ आने वाली है। इस कार से जनवरी 2022 में पर्दा उठेगा। बता दें कि अभी तक कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल टाइमलाइन या तारीख नहीं बताई है। यह इस कार का 9th जेनरेशन मॉडल होगा। इस कार में लाइटवेट HEARTECT प्लेटफार्म का प्रयोग किया जाएगा।
पढ़ें- महिला विधायक का बॉयफ्रेंड के साथ अश्लील वीडियो लीक.. वायरल होने के बाद मिल रही धमकियां
फिलहाल इसका इस्तेमाल भारत में मारुति सुजुकी एक्स प्रो और वैगनआर में भी किया जाता है। लीक हुई पिक्चरों से यह पता चल रहा है कि नई आल्टो पहले से बेहतर लुक के साथ मार्केट में एंट्री करेगी। कार का बॉक्सी शेप टोल स्टांस पहले की तरह ही देखने को मिलेगा। इस हैचबैक को ड्यूल टोन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा।
पढ़ें- किसानों का आंदोलन सिर्फ इन काले कानूनों को निरस्त करने के लिए नहीं.. किसान मोर्चा ने दी प्रतिक्रिया
कंपनी फिलहाल लीक हुए इस मॉडल को जापान में जनवरी 2022 में लॉन्च कर सकती है। मारुति सुजुकी अल्टो की बात करें तो उसने इस गाड़ी की कुल माइलेज लगभग 29 से 30 किलोमीटर प्रति लीटर पेट्रोल की जा रही है। बताया जा रहा है कि गाड़ी की क़ीमत 4 लाख से 4.2 लाख तक के बीच में होगी।
पढ़ें- प्रधानमंत्री ने अपना ‘अपराध’ स्वीकार किया, सरकार के अहंकार की हार हुई- कांग्रेस
वहीं नई ऑल्टो की बात करें तो कंपनी ने इसे पूरी तरह से नए इंटीरियर के साथ मार्केट में उतारने का मन बनाया है। कार के सेंट्रल कंसोल में छोटा इफोटेटमेंट सिस्टम, वर्टिकली स्टैकड एयर कॉन वेंट्स, नए ऐसी बटन जैसी कई नई चीजें होने वाली है।नई ऑल्टो मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग वील के साथ आने वाली है। ऑल्टो हैचबैक इंडिया में सबसे ज्यादा खरीदी जाने वाली कारों में से एक है।

Facebook



