New Maruti Suzuki Swift: मारुति ने पेश किया स्विफ्ट का नया अवतार, ताबड़तोड़ माइलेज के साथ मिलेगा दमदार लुक | maruti suzuki swift 2024 price

New Maruti Suzuki Swift: मारुति ने पेश किया स्विफ्ट का नया अवतार, ताबड़तोड़ माइलेज के साथ मिलेगा दमदार लुक

New Maruti Suzuki Swift 2024 मारुति ने पेश किया स्विफ्ट का नया अवतार, ताबड़तोड़ माइलेज के साथ मिलेगा दमदार लुक

Edited By :   Modified Date:  April 1, 2024 / 03:20 PM IST, Published Date : April 1, 2024/3:20 pm IST

नई दिल्ली: New Maruti Suzuki Swift 2024 लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में धूम मचाने वाली Maruti Suzuki Swift एक बार फिर नए अवतार और नए फीचर्स के साथ बाजार में आ चुकी है। बताया जा रहा है कि कंपनी ने इसे फिलहाल जापान और कुछ यूरोपीय देशों में लॉन्च किया है और जल्द ही भारतीय बाजार में भी पेश करने वाली है। बताया जा रहा है कि New Maruti Suzuki Swift में कंपनी ने कई अहम बदलाव किए हैं। नए जमाने की Swift में कंपनी ने आकर्षक डिजाइन ही नहीं बल्कि शानदार इंटीरियर और लेटेस्ट फीचर्स भी शामिल किए हैं।

Read More: Bride Groom Video: वरमाला के दौरान गुटखा खा रहा था दूल्हा, दुल्हन के सामने ही कर दिया ये कांड, वीडियो देखकर आपको भी नहीं होगा यकीन

New Maruti Suzuki Swift 2024 मिली जानकारी के अनुसार नई स्विफ्ट के लिए मल्टी-पॉइंट फ्यूल इंजेक्शन के साथ एक नया तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन विकसित किया गया है, जो पहले की तुलना में बेहतर टॉर्क, ईंधन दक्षता और कम CO2 उत्सर्जन प्रदान करता है। अधिकतम पावर आउटपुट 82bhp है और 4,500rpm पर 112Nm का टॉर्क है। सुजुकी का कहना है कि 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने का समय मैनुअल मॉडल के लिए 5 प्रतिशत बढ़कर 12.5 सेकंड और वैकल्पिक सीवीटी के लिए 11.9 सेकंड हो गया है।

Read More: Deputy CM Arun Sao on Congress: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने ‘भूपेश है तो भरोसा है’ के नारे पर ली चुटकी, जानें क्या कहा ऐसा कि मच गया सियासी बवाल… 

नई Swift में दिया गया 12-वोल्ट का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम एक कॉम्पैक्ट और हल्की यूनिट है। इसकी ISG यूनिट 2.3kW की पावर और 60Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। ये पूरा माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम कार के कुल वजन को सिर्फ 7 किलो बढ़ाता है। नई Swift में सेल्फ-चार्जिंग हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है, जो कि 10Ah क्षमता वाली लिथियम-आयन बैटरी से लैस है। ये बैटरी पावर रिकवरी की क्षमता को बेहतर बनाती है।

Read More: Viral Video : ओम बिरला के भाई ने कांग्रेस नेता प्रहलाद गुंजल को लेकर दिया आपत्तिजनक बयान, वायरल हुआ वीडियो

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp