Citroen C3 Aircross Booking Date : इस दिन से शुरू होगी Citroen C3 Aircross की बुकिंग, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Citroen C3 Aircross Booking Date : हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली Citroen C3 Aircross के लिए बुकिंग विंडो 15 सितंबर, 2023 को खुलने वाली है।

Citroen C3 Aircross Booking Date : इस दिन से शुरू होगी Citroen C3 Aircross की बुकिंग, दमदार इंजन के साथ मिलेंगे शानदार फीचर्स

Citroen C3 Aircross

Modified Date: September 5, 2023 / 03:43 pm IST
Published Date: September 5, 2023 3:43 pm IST

नई दिल्ली : Citroen C3 Aircross Booking Date : हुंडई क्रेटा को टक्कर देने वाली Citroen C3 Aircross के लिए बुकिंग विंडो 15 सितंबर, 2023 को खुलने वाली है। हालांकि, कीमतों के बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। इसकी कीमतों का ऐलान अक्टूबर में किया जा सकता है। सी5 एयरक्रॉस एसयूवी, सी3 हैचबैक और ई-सी3 इलेक्ट्रिक हैच के बाद अब भारत में इस फ्रांसीसी कंपनी का यह चौथा मॉडल है। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से रहने वाला है।

यह भी पढ़ें : MP News : सीएम शिवराज धोनी हैं या​ फिर हिट विकेट प्लेयर? रणदीप सुरजेवाला ने दिया ये नाम 

Citroen C3 Aircross में मिलेगा दमदार इंजन

Citroen की नई C3 एयरक्रॉस को 5-सीटर और 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में लाया गया है। हालांकि, इसे सिंगल मैक्स ट्रिम में ही उपलब्ध कराया जा सकता है। लाइनअप में 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 110bhp और 190Nm टॉर्क जनरेट कर सकता है. इसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा। माइलेज की बात करें यह 18.5kmpl तक का माइलेज देने में सक्षम है। यह माइलेज आंकड़ा हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस और स्कोडा कुशाक जैसी एसयूवी से ज्यादा है।

 ⁠

Citroen C3 Aircross के फीचर्स

Citroen C3 Aircross Booking Date : फीचर्स की बात करें तो Citroen C3 Aircross में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। इसमें 7.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें कनेक्टेड कार टेक, की-लेस एंट्री, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, मैनुअल एसी यूनिट और ड्राइवर की सीट के लिए मैनुअल हाइट एडजस्टमेंट मिल जाता है। इसके अलावा भी कई फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें : Yuzvendra Chahal Retirement: World Cup 2023 से बाहर होने के बाद Yuzvendra Chahal ने किया संन्यास का फैसला, गुस्से-गुस्से में कर दिया बड़ा ऐलान

Citroen C3 Aircross स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक

Citroen C3 Aircross में स्टैंडर्ड सेफ्टी पैक के तौर पर डुअल एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रिवर्स कैमरा और सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम तथा इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) दिया जाता है।

यह भी पढ़ें : MP Assembly Election 2023: चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने किया एक और नए जिले का ऐलान, लंबे समय से यहां की जनता कर रही थी मांग 

Citroen C3 Aircross की कीमत

Citroen C3 Aircross Booking Date : मार्केट में मौजूद मजबूत दावेदारी रखने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी से भिड़ने के लिए कंपनी को प्राइसिंग बहुत सोच-समझकर रखनी होगी। इसकी शुरुआती कीमत लगभग 10 लाख रुपये होने की उम्मीद है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.