27 अप्रैल को लॉन्च होगी Citroen की दमदार SUV C3 Aircross, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

Citroen C3 Aircross : भारत में एक नई एसयूवी लॉन्च होने जा रही है। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) 27 अप्रैल को अपनी अगली

27 अप्रैल को लॉन्च होगी Citroen की दमदार SUV C3 Aircross, मिलेंगे ये शानदार फीचर्स

citroen c3 aircross

Modified Date: April 22, 2023 / 09:42 am IST
Published Date: April 22, 2023 9:42 am IST

नई दिल्ली : Citroen C3 Aircross : भारत में एक नई एसयूवी लॉन्च होने जा रही है। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोएन (Citroen) 27 अप्रैल को अपनी अगली मेड-इन-इंडिया एसयूवी लाने जा रही है। कंपनी ने ऐलान किया है कि इसका नाम सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस होगा। कंपनी पहले इसे भारत में लॉन्च करेगी, इसके बाद ग्लोबल मार्केट में लाया जाएगा। Citroen पहले से ही यूरोप समेत कई अन्य बाजारों में इसी नाम से एक क्रॉसओवर बेचती है। नई सी3 एयरक्रॉस करीब 4.2 मीटर लंबी होगी और इसमें एक एसयूवी जैसा डिजाइन होगा।

यह भी पढ़ें : South का Remake करना भाईजान को पड़ गया भारी, ‘किसी का भाई किसी की जान’ बनी सलमान के करियर की सबसे कमजोर फिल्म… 

Citroen C3 Aircross के फीचर्स

Citroen C3 Aircross :  लीक हुई तस्वीरों और कंपनी के टीज़र से पता चलता है कि इसके कुछ डिजाइन एलिमेंट Citroen C3 से लिए जाएंगे। इसमें स्प्लिट हेडलाइट सेट-अप, ग्रिल और रैपअराउंड टेल-लैंप दिए जाएंगे। अंदर की तरफ भी कुछ स्विचगियर C3 जैसे होंगे। पहले लीक हुई तस्वीरों में डैशबोर्ड, इंफोटेनमेंट स्क्रीन, सीटें और दूसरे एलिमेंट को अलग देखा जा सकता है। इसमें वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 4 स्पीकर, पावर विंडो, ऑटो AC और अन्य मिलने की उम्मीद है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Parshuram Jayanti 2023 : विधायक टी राजा सिंह ने भगवान परशुराम जन्मोत्सव की दी शुभकामनाएं, देशभर में कार्यक्रम हो रहे आयोजित 

इंजन और पावर

Citroen C3 Aircross :  Citroen C3 Aircross में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो C3 से लिया जाएगा। यह इंजन 110hp और 190Nm जेनरेट करता है। यह भी देखा जाना बाकी है कि C3 एयरक्रॉस में यह इंजन किन गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है। इसमें एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्प भी होगा, जो कुछ समय बाद लाइन-अप में शामिल होगा। इसकी बिक्री साल के आखिरी में शुरू होने की उम्मीद है। नई Citroen C3 Aircross एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, जैसी अन्य मिडसाइज़ SUVs को टक्कर देगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.