Bajaj Chetak EV Sales: अचानक बढ़ी Bajaj Chetak EV की मांग, धीमी शुरुआत के बाद बढ़ी स्कूटर की बिक्री

Bajaj Chetak EV Sales: कुछ समय पहले कंपनी ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश किया था। शुरुआत में इस स्कूटर की बिक्री

Bajaj Chetak EV Sales: अचानक बढ़ी Bajaj Chetak EV की मांग, धीमी शुरुआत के बाद बढ़ी स्कूटर की बिक्री

Bajaj Chetak EV Sales

Modified Date: January 26, 2024 / 10:15 pm IST
Published Date: January 26, 2024 10:15 pm IST

नई दिल्ली : Bajaj Chetak EV Sales: बजाज के चेतक स्कूटर को अपने समय का बेस्ट स्कूटर माना जाता था। वहीं कुछ समय पहले कंपनी ने बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को बाजार में पेश किया था। शुरुआत में इस स्कूटर की बिक्री उतनी ख़ास नहीं रही लेकिन अचानक से स्कूटर की बिक्री ने रफ़्तार पकड़ ली है। कंपनी जनवरी 2020 और मार्च 2021 के बीच 1,587 यूनिट्स और FY22 में कुल 8,187 यूनिट्स बेचने में सफल रही थी। अगले वर्ष बिक्री बढ़कर 31,485 यूनिट हो गई, जो सालाना आधार पर 284 प्रतिशत की उल्लेखनीय बढ़ोतरी थी। फिर, FY2024 (अप्रैल 2023 से दिसंबर 2023) में चेतक ईवी की 75,999 यूनिट्स बिकी हैं, जो इसकी अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है। इसके साथ ही, अब चेतक ईवी की कुल बिक्री 1,17,208 यूनिट पर पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : Tulsi Benefits: रोज तुलसी का पत्ता खाने से मिलते हैं कई फायदे, आयुर्वेद में बताया गया महत्त्व

अब तक मिल चुकी है 11 हजार से ज्यादा बुकिंग

Bajaj Chetak EV Sales:  इस महीने (जनवरी 2024) में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर को 11,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी हैं। कंपनी ने 15,000 यूनिट्स की मासिक बिक्री हासिल करने का लक्ष्य रखा है। कीमत में छूट, नए मॉडल की पेशकश और बेहतर परफॉर्मेंस जैसे कई फैक्टर्स ने बिक्री को बढ़ाने में योगदान दिया है। सोसाइटी ऑफ मैन्युफैक्चरर्स ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (एसएमईवी) के आंकड़ों के अनुसार, बजाज ऑटो ने अपनी बाजार हिस्सेदारी 2022-23 में 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 2023 के अंत तक 10 प्रतिशत कर ली है।

 ⁠

यह भी पढ़ें : Budhaditya Rajyoga 2024: 5 दिन बाद हो रहा बुधादित्य राजयोग का निर्माण, इन 4 राशि वालों के घर में होगा मां लक्ष्मी का निवास

चेतक प्रीमियम वेरिएंट हुआ लॉन्च

Bajaj Chetak EV Sales:  गौरतलब है कि जनवरी 2024 में बजाज ने अपडेटेड चेतक प्रीमियम वेरिएंट लॉन्च किया, जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। यह अपने पहले मॉडल की तुलना में 15,000 रुपए महंगा है। इसकी बैटरी में महत्वपूर्ण बदलाव किया गया है, अब इसमें नया 3.2kWh पैक दिया गया है, जो 127 किमी की ARAI-सर्टिफाइड रेंज देता है। बैटरी को 4 घंटे 30 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। बजाज ऑटो ने मई 2024 तक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए दो से तीन अपडेट की योजना की पुष्टि की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.